MP Flood News: भारी बारिश के चलते एमपी में बाढ़ के हालात, CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
MP Flood News: भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार जारी भारी बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो से तीन दिन तक इसी तरह की धुंआधार बारिश बने रहने की संभावनाएं हैं। इसके चलते अतिवर्षा की स्थिति बन रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाढ़ की संभावित स्थिति (MP Flood News) से निपटने के लिए आज सुबह 10 बजे सीएम हाउस में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे सभी कलेक्टर, डीजीपी व अन्य सरकारी अधिकारी
सीएम द्वारा बुलाई गई इस बैठक में अतिवृष्टि से निपटने के लिए सभी संभव राहत तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर भी चर्चा होगी। बैठक में राज्य के सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, आईजी, कमिश्नर, डीजीपी, एसपी सहित अन्य प्रमुख विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अन्य जिलों के अधिकारी वीसी के माध्यम से मीटिंग ज्वॉइन करेंगे।
राज्य में कई जगहों पर हैं बाढ़ के हालात
लगातार बारिश के चलते मध्य प्रदेश में औसतन बारिश से ज्यादा पानी (Heavy rain in MP) बरस चुका है। कई जिलों में बाढ़ के हालात बन चुके हैं जबकि कई नदी, नालों का जलस्तर भी खतरे के निशान को पार कर चुका है। जल के अतिरिक्त भराव के कारण बांधों पर चादर चल रही है जिसकी वजह से अधिकतर बांधों के गेट खोले जा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक राज्य के 282 बांधों में से 199 बांधों के गेट खोले जा चुके हैं जबकि अधिकतर बांध भर चुके हैं। कई जगहों पर पानी भर जाने के कारण आवागमन व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। कई जिलों में स्कूल, कॉलेज तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों की छुट्टी भी कर दी गई है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
अभी अगले कुछ दिनों के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम डवलप हो रहा है। इसके चलते मध्य भारत और पश्चिमी भारत के राज्यों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश (MP Flood News) होने के आसार बन रहे हैं। ऐसे में हालात धीरे-धीरे ज्यादा विकट होने की संभावनाएं बन रही हैं। यही कारण है कि सीएम ने अतिवर्षा की स्थिति से निपटने तथा सभी संभावित उपायों की समीक्षा करने के लिए आज सुबह आपात बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें:
Flood in Singrauli: खिलौने की तरह कोल माइंस में बह गई बोलेरो गाड़ी
Train Cancelled List: सितंबर-अक्टूबर में रद्द हुईं 58 ट्रेनें, 18 के रूट चेंज, यहां देखें पूरी लिस्ट