Gwalior Crime News: गरीबों के खाते खुलवाकर ठगों को किराए पर देती थी, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
Gwalior Crime News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में साइबर पुलिस ने एक महिला को फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह महिला गरीबों के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें ठगों को किराए पर देती थी। महिला के पास से पुलिस को कई एटीएम कार्ड, पासबुक और सिम भी बरामद हुई हैं। महिला से अभी क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime News) की टीम पूछताछ कर रही है।
गरीबों के बैंक खाते चलाती थी किराए पर
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखवीर से खबर मिली थी कि रामटापुरा में किराए से रहने वाली महिला शालिनी शुक्ला आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के खाते खुलवाकर उनके सभी दस्तावेज खुद रखती है। इसके बाद पुलिस ने पूरी योजना बनाकर दो दिन तक घेराबंदी की और शालिनी शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गरीबों को कमीशन का लालच देकर बैंक खाता खुलवाती थी। इसके बाद वह इन खातों से जुड़े सभी दस्तावेज अपने पास रखती थी और इन खातों को साइबर ठगों को किराए पर देती थी। डबरा की रहने वाली आरोपी महिला पिछले कुछ समय से रामटापुरा में रह रही थी।
खाताधारक को हर ट्रांजेक्शन पर मिलता था कमीशन
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने अब तक कई लोगों के खाते खुलवाकर ठगों को दिए हैं। एक बैंक खाता उपलब्ध कराने की एवज में उसे ₹2000 मिलते थे, जबकि खाताधारक को प्रति ट्रांजेक्शन पर कमीशन मिलता था। खाताधारक को प्रति ट्रांजैक्शन पर कमीशन मिलता था। उसने बताया कि वह इन खातों को ठाकुर को किराए पर देती थी।
पूछताछ में शालिनी ने बताया कि उसका पति सुरेश को वर्णेश्वर शुक्ला डीजे का काम करता था। एक दिन वह पति के साथ गई थी तभी अचानक एक युवक से मुलाकात हुई। युवक के कहने पर ही वह लालच में यह काम करने लगी। जिनके खाते वह लेती थी, उन्हें कमीशन भी दिया जाता था, जिसकी वजह से वे आसानी से लालच में आ जाते थे। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उक्त युवक के बारे में भी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: