India Vs Bangladesh T20: ग्वालियर में 14 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच, 17 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू

India Vs Bangladesh T20: ग्वालियर: लंबे अरसे बाद ग्वालियर में आगामी 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच T20 का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला (India Vs Bangladesh T20) देखने को मिलेगा। यह मुकाबला ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में खेला जाएगा।...
india vs bangladesh t20  ग्वालियर में 14 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच  17 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू

India Vs Bangladesh T20: ग्वालियर: लंबे अरसे बाद ग्वालियर में आगामी 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच T20 का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला (India Vs Bangladesh T20) देखने को मिलेगा। यह मुकाबला ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त शंकरपुर स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। बता दें लगभग ग्वालियर में 14 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा। इसको लेकर क्रिकेटप्रेमियों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है।

17 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू:

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर 17 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच के लिए छात्रों और दिव्यांगों को 17 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। पहले चरण में दिव्यांग और विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू होगी। इसके बाद भुगतान करने पर टिकट कोरियर से घर के पत्ते पर पहुंचा दिए जाएंगे।

टिकट की रेट भी होगी जल्द तय!

पहले चरण में दिव्यांग और विद्यार्थियों के लिए ईस्ट गैलरी में 929 रुपए तो वहीं दिव्यांगों के लिए उत्तर पूर्व गैलरी के लिए सिर्फ ₹300 में टिकट उपलब्ध होगा। यह टिकट ऑनलाइन बुक की जाएगी। 17 सितंबर से मोबाइल एप्लीकेशन पर टिकट की बुकिंग की जाएगी। टिकट बुकिंग की सूचना एमपीसीए द्वारा 16 सितंबर से ही प्रदर्शित होना शुरू हो जाएगी।

इस तरह कर सकते हैं टिकट अप्लाई:

एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि एक छात्र सिर्फ एक ही टिकट खरीद सकता है। इसके लिए उसे स्कूल कॉलेज का आईडी कार्ड रिपोर्ट कार्ड या वर्ष 2024-25 का मध्यवर्ती परीक्षा परिणाम अपलोड करना होगा। वहीं दिव्यांगों को मोबाइल ऐप पर प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद ईमेल लिंक भेजेगा। जिस पर क्लिक करने पर भुगतान करना होगा। सफल भुगतान के बाद ईमेल पर टिकट कंफर्म होने की सूचना मिलेगी।

रिपोर्ट: सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :

.