Duplicate Kejriwal Gwalior: कौन हैं असली केजरीवाल की तरह दिखने वाले ग्वालियर के 'केजरीवाल', पढ़ें पूरी खबर

Duplicate Kejriwal Gwalior: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मोती महल के पास एक खूबसूरत ताल है जिसे सभी बैजाताल के नाम से जानते हैं। अगर आप यहां से गुजर भी रहे हैं तो एक शख्स को देखकर आपके...
duplicate kejriwal gwalior  कौन हैं असली केजरीवाल की तरह दिखने वाले ग्वालियर के  केजरीवाल   पढ़ें पूरी खबर

Duplicate Kejriwal Gwalior: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मोती महल के पास एक खूबसूरत ताल है जिसे सभी बैजाताल के नाम से जानते हैं। अगर आप यहां से गुजर भी रहे हैं तो एक शख्स को देखकर आपके कदम या गाड़ी के पहिए खुद ही थम जाएंगे। इसका कारण उस शख्स का चेहरा है। जो भी इस शख्स को देखता है उसके मुंह से एक ही शब्द निकलता है "केजरीवाल"। जी हां दोनों के बीच समानता इतनी है कि दोनों के चेहरे काफी हद तक मिलते हैं। तो आइए जानते है ग्वालियर के गौरव गुप्ता के बारे में जिन्हें लोग "केजरीवाल" के नाम से पहचानते हैं।

दोस्तों ने की शुरुआत

बीते कई दशकों से अपनी छोटी सी बाइक पर स्वादिष्ट और जायकेदार चाट की दुकान लगाने वाले गौरव गुप्ता बहुत ही दिलचस्प व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं। गौरव गुप्ता ने बताया कि कुछ साल पहले उनके दोस्तों ने उन्हें केजरीवाल के नाम की संज्ञा देना शुरू किया तो धीरे-धीरे सभी प्यारे दुकान पर आने वाले सभी लोग उन्हे केजरीवाल के नाम से बुलाने लगे। फिर दौर आया सोशल मीडिया का जिस पर आप जैसे ही मीडिया मित्रों और ब्लॉगर्स ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि आज दूर-दूर से लोग उन्हें देखने और उनसे मिलने के लिए आते हैं। लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं।

लोगों का मिल रहा प्यार

ज़ब गौरव गुप्ता (ग्वालियर के केजरीवाल )से ये पूछा कि केजरीवाल ने जो इस्तीफा दिया क्या वह सही है? तब उनका जवाब रहा कि उन्होंने सही किया। जनता के रुके हुए कार्य दूसरा मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरे हो सकेंगे। केजरीवाल आम जनता से जुड़ सकेंगे और उनकी हिस्से का काफी प्यार मुझको यहां मिलता है। दिल्ली और अन्य शहर में भी लोग मुझको बहुत प्यार करते हैं। गौरव ने कहा कि सीएम केजरीवाल से मिलने का संयोग अभी तक नहीं बन पाया। मैं अपने बड़े भाई के रूप में ही उनको मानूंगा। जब भी मुलाकात होगी छोटे भाई के रूप में स्वीकार करें। उनसे पूछा कि अगर उन्हें एक दिन का सीएम बना दिया जाए तो वे क्या करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि राजनीति कांटे की शेज है और मैं अपने चाट के व्यापार में ही खुश हूं।

जायकेदार व्यंजनों की है लंबी लिस्ट

ग्वालियर के केजरीवाल केवल अपने चेहरे के लिए ही नहीं बल्कि अपने स्वादिष्ट और जायकेदार व्यंजनों के लिए भी खासी पहचान रखते हैं। उनकी छोटी सी बाइक पर लगी दुकान पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं और व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं। इनकी स्पेशल कटोरी चार्ट ग्वालियर ही नहीं बल्कि ग्वालियर के आसपास के जिलों में भी फेमस है। यहां आने वाले लोगों का कहना है कि जो स्वाद इनके व्यंजनों में है उतना ही स्वाद इनकी लच्छेदार बातों में भी है।

यही वजह है कि सालों से भी लोग इनके रेगुलर चाट खाने के लिए आते हैं। गौरव गुप्ता ने बताया उनके यहां कटोरी चाट, दही बड़ा, रसगुल्ला, भेलपुरी और समोसा चाट लोगों को अति प्रिय है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 12:00 बजे अपनी मोपेड पर दुकान खोलने वाले गौरव गुप्ता उर्फ केजरीवाल शाम 5:00 बजे तक अपने घर चले जाते हैं और उसके बाद भी लोग इन्हें पूछने के लिए फोन करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें: Mauganj Local News: युवक को पीटकर चोटी उखाड़ी, जनेऊ तोड़ा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

ये भी पढ़ें: Kisan Tractor Rally: किसान संघ ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली, सोयाबीन का दाम बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा

Tags :

.