MP congress News: रवनीत सिंह बिट्टू पर हमलावर हुई कांग्रेस, जीभ काटने पर रखा सवा करोड़ रुपए का इनाम
MP congress News: देवास। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर अब राजनीति गर्मा गई है। हाल ही जहां बीते दिनों महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना पार्टी के एक नेता नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बयान दिया था जिस पर पलटवार करते हुए देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि महाराष्ट्र के शिंदे गुट के एक नेता राहुल गांधी को कहते हैं कि जुबान काटने पर 11 लाख दूंगा। मैं कहता हूं कि उस नेता की यदि कोई जुबान काटेगा तो मैं उसे एक करोड रुपए दूंगा।
#Dewas :- "राहुल गांधी पर विवादित बयान देने वाले की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड रुपए दूंगा" - मनोज राजानी, कांग्रेस अध्यक्ष देवास @collector_dewas @PROJSDewas @SpDewas @RahulGandhi @sanjaygaikwad34 @RavneetBittu @INCMP @jitupatwari @UmangSinghar #DewasNews… pic.twitter.com/QMhmAIPXYf
— MP First (@MPfirstofficial) September 18, 2024
केन्द्रीय मंत्री और भाजपा पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा देश और प्रदेश में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। देवास में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के नेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर कोतवाली थाने में धरना देते हुए जमकर नारेबाजी भी। इस दौरान शहर के कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में कार्यकर्ता थाने पहुंच रहे हैं। हमारे जननायक राहुल गांधी के खिलाफ जिस तरह का वातावरण बन रहा है, उन्हें आतंकवादी कहा जा रहा है। जिनके पिता को आतंकवाद ने निगल लिया, जिनकी दादी की सरेआम आतंकियों ने हत्या कर दी। उस परिवार के सदस्य को कहा जा रहा है कि तुम आतंकवादी हो।
कहा, बिट्टू की जबान काटने वाले को एक करोड़ दूंगा
मनोज राजानी ने आगे कहा कि एक बिट्टू जो पंजाब से आते हैं, अपने राजनीतिक कॅरियर को चमकाने के लिए कैसे-कैसे आरोप लगा रहे हैं। शिंदे साहब शिवसेना गुट के एक विधायक ने राहुल की जीभ काटने पर 11 लाख का ईनाम रखा है तो वह विधायक सुन लें कि यदि कोई तेरी जुबान काट कर लाएगा तो मैं एक करोड़ रुपए दूंगा। राजानी ने आगे कहा कि इस तरह की गीदड़ भभकी से कौन डरता है। राहुल गांधी जैसे जननायक के खिलाफ इस तरह का वातावरण बनाया जा रहा है। यह गलत है।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बिट्टू पर रखा 25 लाख का इनाम
पीएम नरेन्द्र मोदी पर भी बड़ा हमला बोलते हुए राजानी ने कहा कि मोदीजी आपको शर्म आनी चाहिए। लोकतंत्र के उस पवित्र मंदिर संसद में नेता प्रतिपक्ष को आपकी पार्टी के लोग बोल रहे हैं कि तुम कौन हो। उन्हें तुम्हारा संरक्षण प्राप्त है, इसीलिए आज हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता यहां थाने पर शिकायत लिखाने आए हैं।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज वर्मा ने भी बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी को लेकर एक नेता द्वारा जुबान काटने पर 15 लाख देने की बात कही थी। हमारे शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस नेता ने ऐसा कहा है, उसकी जुबान काटने पर वह एक करोड़ रुपए देंगे। मैं युवक कांग्रेस का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं। मैं कहता हूं कि यदि उस नेता की कोई जुबान काटता है तो मैं ऐसा करने वाले को 25 लख रुपए दूंगा।
यह भी पढ़ें:
Congress Tractor Rally: बीजेपी सरकार ने प्रदेश का चेहरा क्राइम और करप्शन का बना दिया- जीतू पटवारी