MP Govt Transfer News: एमपी में सीएम मोहन यादव करने वाले हैं बड़ी सर्जरी, जल्द होंगे अफसरों के ट्रांसफर!
MP Govt Transfer News: भोपाल। बहुत जल्दी मध्य प्रदेश में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने राज्य में एक और प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी कर ली है। इस सर्जरी में ज्यादातर विभाग प्रमुखों के प्रभारों में बदलाव (MP Govt Transfer News) होने वाला है। इसके साथ ही 2012 बैच के अधिकांश कलेक्टर भी वापस बुलाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इनकी जगह 2015 बैच के शेष आईएएस पदस्थ किए जाएंगे। संभावित लिस्ट में से 2016 बैच के एक-दो अफसरों को भी नवरात्रि में कलेक्टर बनाया जा सकता है।
बिना प्रभार वाले अधिकारियों को दी जाएगी जिम्मेदारी
फिलहाल मंत्रालय में विभिन्न विभागों में अपर सचिव और सचिव पद प्रभार में चल रहे हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2007 से वर्ष 2012 बैच के अधिकारियों को इन पदों का प्रभारी बनाया जाएगा। वर्तमान में सचिव पी नरहरि को पीएचई, संजय गोयल को स्कूल शिक्षा, एम सेलवेंद्रन को कृषि और रघुराज राजेन्द्रन को प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी मिली हुई है। इसी तरह भास्कर लाक्षाकार फर्म एवं बीज विकास निगम के एमडी हैं लेकिन उन्हें अपर सचिव कृषि का भी प्रभार दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक 3 दर्जन से अधिक आईएएस अफसर इस फेरबदल से प्रभावित होंगे। इनमें भी खासतौर पर लघु उद्योग निगम, मंडी बोर्ड, आयुक्त जनजातीय कार्य, एमडी वेयर हाउस, महानिरीक्षक पंजीयन एवं स्टाम्प, संचालक धर्मस्व, आयुक्त चंबल, श्रम, रेशम, विमानन, सीईओ ग्रामीण आजीविका मिशन के बदले जाएंगे।
प्रमोटी होगा उज्जैन कलेक्टर, नवरात्रि में आ सकती है लिस्ट
सरकारी सूत्रों के अनुसार कई कलेक्टरों को एक ही जिले में डेढ़ वर्ष से काम करते हुए अधिक का समय बीत चुका है। ऐसे में उनके ट्रांसफर (MP Govt Transfer News) के अधिक आसार नजर आ रहे हैं। इनमें अनूप सिंह खंडवा, अरविंद दुबे रायसेन, अवधेश शर्मा टीकमगढ़, कर्मवीर शर्मा खरगोन, अनुराग वर्मा सतना, प्रवीण सिह सीहोर, राहुल फटिंग बड़वानी, रवीन्द्र चौधरी शिवपुरी, प्रियंक मित्रा धार, सुभाष द्विवेदी अशोकनगर, संजीव श्रीवास्तव भिंड जैसे प्रमुख अधिकारी भी शामिल हैं।
नया मुख्य सचिव मिलने के बाद होगी सर्जरी
मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। उन्हें और छह माह का एक्सटेंशन मिलने की संभावना नहीं है। ऐसे में प्रदेश को नया सीएस मिलने के बाद सर्जरी होगी। माना जा रहा है कि नए सीएस अपने हिसाब से प्रशासनिक जमावट करेंगे। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक प्रशासनिक सर्जरी में 2015 बैच के बचे आईएएस अफसरों को जिलों में भेजा जाएगा। साथ ही 2016 बैच के अधिकारियों को जिला कलेक्टर बनाने की शुरूआत हो सकती है। इसमें प्रमोटी आईएएस को उज्जैन का कलेक्टर बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
MP congress News: रवनीत सिंह बिट्टू पर हमलावर हुई कांग्रेस, जीभ काटने पर रखा सवा करोड़ रुपए का इनाम