MP Gau Taskari: कोतवाली पुलिस ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक, कैरेट के नीचे छिपाई गई थी गायें, 2 गिरफ्तार
MP Gau Taskari: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना में छापा मारकर गौवंश से भरा ट्रक जप्त किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 गौवंश को भी मुक्त कराया। छापे के दौरान एक मृत गाय के मिलने की भी खबर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मुखबिर से सूचना पर रोका था ट्रक
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गौवंश से भरा हुआ एक ट्रक सिवनी से होकर जाने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने चैकिंग (MP Gau Taskari) के दौरान छिंदवाड़ा रोड़ बायपास पर ट्रक को रोका और गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में गाड़ी में गौवंश भरा हुआ पाया गया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी से कुल 21 गौवंश जिंदा और एक मृत गौवंश बरामद किए गए हैं।
कैरेट के नीचे छिपाई गई थी गाएं
गौ तस्करो ने गौवंश तस्करी के लिए नए-नए तरीके ईजाद कर लिए है। जिस ट्रक को जप्त किया गया है, उस ट्रक में पाटियां लगा कर अंदर गौवंश भर कर उनके ऊपर से कैरेट रख कर तस्करी की जा रही थी। जब कोई गाड़ी को सरसरी नजर से देखता तो उसमें कैरेट भरा हुई दिखाई देता है। लेकिन सिवनी पुलिस की सजगता ने तस्करो के मंसूबों पर पानी फेर दिया और पुलिस ने कैरेट के नीचे छिपाए गए गौवंश को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
सिवनी होते हुए महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश तक होती है गौ तस्करी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से होते हुए नागपुर और हैदराबाद तक गौवंश की तस्करी बड़ी मात्रा में की जाती है। आम तौर पर गौवंश तस्करी के पीछे कई उद्देश्य छिपे होते हैं, परन्तु इनमें सबसे प्रमुख उद्देश्य इनके मांस को बेचना होता है, जिसके चलते कसाई गौवंश की खरीद-फरोख्त करते हैं। जबकि गौतस्करी में अलग-अलग लोग जुड़े होते हैं तो कुछ पैसों के लालच में गायों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: