Chhindwara Crime News: कलयुगी शिक्षक की शर्मनाक करतूत, छात्राओं को आपत्तिजनक फिल्म दिखाने के लगे आरोप
Chhindwara Crime News: छिंदवाड़ा। जिले के एक शासकीय प्राथमिक शाला शिकारपुर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब स्कूल के शिक्षक पर बच्चियों को आपत्तिजनक फिल्म दिखाने के आरोप लगे। घटना के बाद यहां पर जमकर हंगामा हुआ। संकुल प्राचार्य और बीईओ ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और संबंधित शिक्षक पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शाला से हटा दिया। इस तरह की बड़ती गंदी मानसिकता से क्षेत्र के लोगों में भी काफी नाराजगी बनी हुई है।
यह है पूरा मामला
पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब यहां पर एक मैडम गुड टच और बैड टच की जानकारी बच्चों को दे रही थीं। तभी एक बच्ची ने कहा कि डिगरसे सर हमारे साथ ऐसी हरकत करते हैं। इसके बाद शिक्षिका आश्चर्यचकित रह गई और उसने अन्य स्टॉफ को इसकी जानकारी दी। इस पर छात्राओं ने बताया कि शिक्षक अर्जुन डिगरसे बच्चों को मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो भी दिखाता था। शिकायत पर बीईओ, बीआरसी और संकुल प्राचार्य ने इस मामले की जांच की। इसमें शिक्षक पर कार्रवाई करने शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
#Chhindwara :- कलयुगी शिक्षक की शर्मनाक करतूत, बच्चियों को दिखाता था आपत्तिजनक फिल्में
छिंदवाड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला शिकारपुर के शिक्षक पर बच्चियों को आपत्तिजनक फिल्म दिखाने के आरोप लगने के बाद लोगो ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्राचार्य और बीईओ ने मौके पर पहुंचकर मामले को… pic.twitter.com/lQiemATWOH
— MP First (@MPfirstofficial) September 26, 2024
लगभग 7 महीने पहले ही हुए थे पदस्थ
शासकीय प्राथमिक शाला शिकारपुर में अर्जुन डिगरसे प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनकी पदस्थापना को इस स्कूल में महज सात महीने ही हुए हैं। पढ़ाई के दौरान वह छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था। साथ ही छात्राओं को अश्लील वीडियो भी दिखाता था। हालांकि, छात्राओं में समझ नहीं होने के कारण वह कुछ कह नहीं पाती थीं। स्कूल की एक जिम्मेदार शिक्षिका छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में समझा रही थी। तब जाकर यह मामला उजागर हुआ।
छात्राओं ने घर पर बताई बात
छात्राओं ने घर जाकर अपने-अपने माता-पिता को भी शिक्षक द्वारा की जा रही करतूत के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता सहित ग्रामीण स्कूल पहुंचे। यहां शिक्षक की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई। ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो बच्चियों को स्कूल नहीं भेजेंगे। शिकायत के बाद बीईओ, बीआरसी और संकुल प्राचार्य स्कूल पहुंचे। टीम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। जांच करने आई टीम शिक्षक को अपने साथ ले गई। जांच के बाद प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया। अब देखना होगा कि टीचर पर आगे किस तरह की कार्रवाई होती है?
यह भी पढ़ें: Bhopal Minor Death: दो दिन बाद पड़ोसी के घर की टंकी में मिला नाबालिग सृष्टि का शव, पांच थानों की पुलिस कर रही पड़ताल
यह भी पढ़ें: Fraud From Kisan App: फर्जी किसान एप के जरिए साइबर ठगों ने किसानों के अकाउंट में लगाई सेंध, आप भी हो जाएं सावधान!