MP Sahakari Bank: सहकारी बैंक के रिकॉर्ड रूम में भड़की आग, इसी बैंक में हुआ था 100 करोड़ का घोटाला

MP Sahakari Bank: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जिला सहकारी बैंक के पुराने रिकॉर्ड रूम में आग लगने से बैंक का पिछले 50 वर्ष का रिकॉर्ड जल गया। बताया जा रहा है कि बैंक के रिकॉर्ड रूम में सुबह...
mp sahakari bank  सहकारी बैंक के रिकॉर्ड रूम में भड़की आग  इसी बैंक में हुआ था 100 करोड़ का घोटाला

MP Sahakari Bank: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जिला सहकारी बैंक के पुराने रिकॉर्ड रूम में आग लगने से बैंक का पिछले 50 वर्ष का रिकॉर्ड जल गया। बताया जा रहा है कि बैंक के रिकॉर्ड रूम में सुबह धुंआ उठता देखा गया था। बाद में मौके पर नगर पालिका की दो फायरबिग्रेड्स को बुलाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस भी पहुंची। आपको बता दें कि इस बैंक में 100 करोड़ रुपए का घोटाला भी हुआ था जिस मामले में कई अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड भी किए गए थे।

3 घंटे बीतने के बाद भी नहीं बुझी आग

अब तक मिली जानकारी के अनुसार तीन घंटे बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका हैं। बैंक में लगी आग को बुझाने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया है। बताया गया है कि बैंक के जिस हॉल में आग भड़की थी, उसमें सालों पुराना सोसाइटी का रिकॉर्ड रखा हुआ था। हालांकि बैंक प्रबंधन ने घोटाले संबंधी दस्तावेज सुरक्षित बताए हैं।

Fire in MP Sahakari Bank

50 साल का रिकॉर्ड जल कर राख हुआ

जिला सहकारी बैंक के प्रभारी कार्यालय अधीक्षक वीरेन्द्र पाराशर ने बताया कि बैंक (MP Sahakari Bank) मुख्यालय की बिल्डिंग से लगे हुए हॉल में आग लगने की सूचना सुबह साढ़े सात बजे रात्रि में ड्यूटी करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार श्रीवास ने दी थी। आग बैंक मुख्यालय की बिल्डिंग के पास भूमि विकास बैंक प्रधान कार्यालय के नीचे हॉल में आग भड़की हुई थी।

हॉल में लगभग 50 साल पुराना रिकार्ड, लकड़ी की अलमाली, कुर्सिया, लोहे की अलमारी तथा अन्य अनुपयोगी सामान भरा हुआ था। इस हॉल में ताला लगा रहता था, कभी-कभार ही हॉल को खोला जाता था। बैंक प्रबंधन ने कहा है कि इस घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने कहा कि जिस हॉल में आग भड़की है, उस हॉल में 50 साल पुराने अनुउपयोगी रिकॉर्ड रखे हुए थे।

बैंक में हो चुका है 100 क/रोड़ रुपए का घोटाला

जिला सहकारी बैंक (MP Sahakari Bank) की कोलारस शाखा में 100 करोड़ का घोटाला हो चुका है। इस घोटाले का मास्टरमाइंड बैंक का चपरासी था जिसने कैशियर के साथ मिलकर 100 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया था। घोटाले के चलते यह बैंक कंगाल हो चुका था। यहां खाता धारकों को उनकी जमा पूंजी भी नहीं लौटाई गई। इस घोटाले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

मामले के मुख्य आरोपी चपरासी राकेश पाराशर की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी इस घोटाले के चलते सस्पेंड हो चुके हैं। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है। मामला लंबित होने के चलते बैंक में पूंजी नहीं है, जिसकी वजह से खाताधारकों के खाते में जमा धनराशि भी अटकी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Cabinet Meeting Singrampur: सिंग्रामपुर में मोहन यादव की मीटिंग, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों पर घमासान, कमलनाथ-दिग्विजय ने बोला सरकार पर हमला तो भाजपा प्रवक्ता ने दिया यह जवाब

Dress Code For Temple: महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस, मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Tags :

.