Father Raped Daughter: पिता बनाता रहा 15 साल की बेटी को हवस का शिकार, भाई से मांगी मदद, उसने भी नहीं छोड़ा
Father Raped Daughter: शिवपुरी। जिले में रिश्तों शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बहशीपन की हद पार हो चुकी है। यहां एक पिता ने अपनी 15 साल की नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब नाबालिग ने यह बात अपने बड़े भाई को बताई तो भाई ने भी कई बार बहन के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। जब हार मान के नाबालिग ने अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में मचले भाई को बात बताई तब इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
पत्नी के चले जाने के बाद पिता बन गया हैवान
15 साल की नाबालिग द्वारा पुलिस के समक्ष दिए बयानों के अनुसार उसकी मां का पिता के साथ कई साल पहले झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसकी मां घर छोड़कर उड़ीसा चली गई थी। करीब तीन साल पहले पिता ने पहली बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था। इसके बाद वह कई बार उसने साथ डरा धमकाकर गलत काम किया। नाबालिग के मुताबिक 29 अगस्त 2024 की शाम उसके पिता ने उसके साथ गलत काम किया था। यह बात उसने अपने 21 साल के बड़े भाई को बताई थी। लेकिन बड़े भाई ने चुप रहने के लिए कहा था। बाद में बड़ा भाई भी उसके साथ गलत काम करने लगा था। इसके बाद उसका बड़ा भाई कभी अकेला पाकर उसे अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ गलत काम करता। इतना ही नहीं वह नहाने या कपड़े बदलने के दौरान बहन को देखता था।
मजले भाई ने की मदद
बता दें कि पीड़िता के दो बड़े भाई थे। 5 अक्टूबर 2024 को जब पीड़िता को अकेले पाकर उसके पिता ने जबरजस्ती गलत काम करने का प्रयास किया था। इसका विरोध करने के बाद पीड़िता के साथ उसके पिता ने लाठियों ने बेरहमी से मारपीट कर दी थी। लेकिन उस वक्त पीड़िता का मजला 18 वर्षीय भाई पहुंच गया था। उसने अपनी बहन को बचाया था। तब डरी और सहमी बहन ने सारी बात अपने भाई को बताई थी। उसी दिन अपनी बहन को लेकर भाई थाने पहुंचा था। यहां पीड़िता ने पुलिस को सारा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने नाबालिग के बयान और मामले की पड़ताल कर आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: