MP Drug Racket: विधायक आरिफ मसूद का बड़ा आरोप, पुलिस के संरक्षण में बिकता है हर प्रकार का ड्रग्स
MP Drug Racket: भोपाल। मध्य प्रदेश में पकड़े गए बड़े ड्रग्स रैकेट की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। अब भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बड़ा बयान देते हुए पुलिस पर ही ड्रग्स बेचने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को ड्रग्स बेचने वालों के बारे में जानकारी होने और उन्हें बचाने का आरोप लगाया।
कहा, भोपाल में पुलिस के संरक्षण में बिकता है ड्रग्स
मध्य प्रदेश फर्स्ट से बातचीत करते हुए विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि वह भोपाल में ड्रग्स बेचने वालों के ठिकाने की जानकारी पुलिस को कई बार दे चुके हैं लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए आरिफ मसूद ने कहा कि भोपाल में पुलिस के संरक्षण में हर प्रकार की ड्रग्स (MP Drug Racket) बिकती है... पत्रकार चाहे तो भेष बदलकर स्टिंग ऑपरेशन करके चेक कर सकते हैं कि किस प्रकार से चौकी और थाने के आसपास ही ड्रग्स बेचे जाते हैं।
यति नरसिंहानंद पर एक्शन की मांग
आरिफ मसूद ने इस्लाम पर महंत यति नरसिंहानंद द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हरियाणा चुनाव के मद्देनजर फायदा पहुंचे इसलिए भाजपा की योगी सरकार ने महंत के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया और उनकी गिरफ्तारी का भी झूठा मॉडल बनाया।
यह भी पढ़ें: