Haryana Vidhan Sabha Result: कांग्रेस का पासा पड़ा उल्टा, हरियाणा में 2019 से दुगुनी सीटें जीती भाजपा ने

Haryana Vidhan Sabha Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि किस राज्य में कौनसी पार्टी सरकार बना रही है। दोनों राज्यों में इस बार हुए चुनाव बहुत खास...
haryana vidhan sabha result  कांग्रेस का पासा पड़ा उल्टा  हरियाणा में 2019 से दुगुनी सीटें जीती भाजपा ने

Haryana Vidhan Sabha Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि किस राज्य में कौनसी पार्टी सरकार बना रही है। दोनों राज्यों में इस बार हुए चुनाव बहुत खास हैं। हरियाणा में जहां भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत कर हैट्रिक मारी है वहीं जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा ने काफी सीटें जीत कर हैरान कर दिया है। हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने की चाबी हासिल कर ली है।

हरियाणा में सभी एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए

हरियाणा में लगभग सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन भाजपा ने सभी पोल्स को गलत साबित करते हुए न केवल बहुमत हासिल किया वरन उन सीटों पर भी जीत हासिल कर ली, जिन पर कांटे की टक्कर थे। इसके पीछे भाजपा की तैयारी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भी हाथ रहा। पार्टी और संगठन दोनों ने मिलकर काम किया और तीसरी बार सरकार (Haryana Vidhan Sabha Result) बनाने में सफलता हासिल कर ली।

जाट बनाम गैर जाट की लड़ाई में बाजी

कांग्रेस ने इस बार हरियाणा में जाट बनाम गैर जाट का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की थी। हालांकि पार्टी का यह प्रयास उसी को उल्टा पड़ गया और जाट बेल्ट में भाजपा ने 2019 के मुकाबले दुगुनी सीटें जीतकर अपनी ताकत दिखा दी। जबकि इन्हीं क्षेत्रों में कांग्रेस को 3 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। इस बार की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि आम आदमी पार्टी जिसने किंगमेकर बनने का दावा किया था, उसे एक सीट भी नहीं मिल पाई।

लंबे समय तक राज्य में रहा जाट मुख्यमंत्री

हरियाणा में लंबे समय तक जाट मुख्यमंत्री रहा है। भाजपा के शासनकाल में भी जाट मुख्यमंत्री रहा। परन्तु अंतिम समय पर पार्टी ने त्वरित निर्णय लेते हुए नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया और सत्ता विरोधी लहर को शांत करते हुए एक बार फिर से सरकार (Haryana Vidhan Sabha Result) बनाने के लिए लिए जरूरी बहुमत हासिल कर लिया। हालांकि जाट कम्यूनिटी के साथ संतुलन बनाने के लिए दो जाट नेताओं को हरियाणा से राज्यसभा भी भेजा गया जिसका सकारात्मक असर देखने को मिला।

यह भी पढ़ें:

Christian Community Campus पर चला प्रशासन का बुलडोजर, हाई कोर्ट खुलने से पहले किया सब नेस्तनाबूद

MP Shahdol News: किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सैकड़ों किसानों के खेतों में नहीं उगी फसल, सर पर चढ़ा बैंकों का कर्जा

Bhopal MD Drugs: MD ड्रग्स को लेकर MP Police और Gujarat ATS बड़ी कार्रवाई, 1800 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद

Tags :

.