Jitu Patwari Press Conference: मोदी सरकार और मोहन सरकार पर जीतू पटवारी का बड़ा हमला, कहा - देश में नशा करने वाले बना दिए
Jitu Patwari Press Conference: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज एआईसीसी हेड क्वार्टर दिल्ली में एक विशेष प्रेस वार्ता को संबोधित किया। मध्य प्रदेश में ड्रग्स के खिलाफ जिस तरीके से चरणबद्ध कार्यवाही की जा रही है और ड्रग्स की जो बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है, उसको लेकर जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता में मोदी सरकार और प्रदेश की मोहन यादव सरकार दोनों पर निशाना साधा है।
पटवारी बोले, प्रधानमंत्री ने दो करोड़ रोजगार नहीं दिए लेकिन दो करोड़ नशा करने वाले बना दिए
भोपाल में पकड़े गए ड्रग्स रैकेट को लेकर जीतू पटवारी ने मोदी सरकार को इसका दोषी बताया है। उन्होंने कहा, "देश के प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, अब 2 करोड़ रोजगार तो नहीं दिए लेकिन हर साल 2 करोड़ नशा करने वाले बना दिए। कई राज्यों में ड्रग्स के तार भोपाल में पकड़े गए ड्रग रैकेट से जुड़े हैं और इसकी दोषी पूरी तरह से नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार है।
मोदी सरकार ने संसद में एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें बताया गया था कि देश में करीब 40 करोड़ लोग नशा करते हैं।
देश में नशा करने वालों की ये संख्या हर साल करीब 2 करोड़ 10 लाख बढ़ रही है।
: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष @jitupatwari जी pic.twitter.com/HJM5YaL2fD
— Congress (@INCIndia) October 11, 2024
सरकार द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर भी बोले
संसद में मोदी सरकार द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट का भी जीतू पटवारी (Jitu Patwari Press Conference) ने जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संसद में एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें बताया गया था कि देश में करीब 40 करोड लोग नशा करते हैं.. देश में नशा करने वालों की यह संख्या हर साल करीब 2 करोड़ 10 लाख बढ़ रही है, जिसकी ओर केंद्र और राज्य सरकार दोनों का ध्यान नहीं है।
यह भी पढ़ें:
MP Drug Racket: विधायक आरिफ मसूद का बड़ा आरोप, पुलिस के संरक्षण में बिकता है हर प्रकार का ड्रग्स