BJP Membership Campaign: क्या भाजपा सदस्यता अभियान पर है साइबर अपराधियों की नजर, ठेका वाला क्या है मामला?

BJP Membership Campaign: इंदौर। भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न तरह से प्रयास किया जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों को लेकर ऑनलाइन धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए...
bjp membership campaign  क्या भाजपा सदस्यता अभियान पर है साइबर अपराधियों की नजर  ठेका वाला क्या है मामला

BJP Membership Campaign: इंदौर। भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न तरह से प्रयास किया जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों को लेकर ऑनलाइन धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि महानगर विधि प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक निमिष पाठक द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें एक नंबर से फोन आया कि मैं आपके सदस्य अभियान को सफल बना दूंगा। मेरे पास विभिन्न लोगों के डाटा हैं।

अनजान कॉल ने बढ़ाई चिंता

एक अनजान कॉल ने निमिष पाठक की चिंता बढ़ा दी। कॉल पर व्यक्ति ने कहा कि उसके पास बहुत डाटा है। वह प्रत्येक व्यक्ति सदस्यता अभियान से जोड़ने के पांच रूपए लेगा। आरोपी ने कहा कि उसके पास 10,000 लोगों का डाटा है, जिसको लेकर पूरे मामले में थाने पर शिकायत भी की गई है। शिकायत के आधार पर जिस नंबर से फोन आया था, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस फोन के बाद से बीजेपी में चिंता की लहर दौड़ गई। अभी तक तो कांग्रेस कहती थी कि बीजेपी पैसा देकर सदस्य बना रही है लेकिन अब इस फोन ने नेताओं को सकते में डाल दिया है।

अजय विश्नोई ने भी लगाया था आरोप

बीजेपी नेता अजय विश्वोई ने भी इसी तरह का आरोपी अपनी ही पार्टी पर लगाया था। लेकिन, बाद में उन्होंने वीडियो जारी कर माफी भी मागी थी। विश्नोई का कहना था कि उनके पास एक फोन कॉल आया था, जिसने सदस्यता अभियान में नेताओं का टारगेट बढ़ाने का ठेका लेने की बात कही थी। इसके बाद से ही राजनीति में भूचाल आ गया और फिर अजय विश्नोई ने माफी मांग ली थी। हालांकि, इंदौर मामले के बाद एक बार फिर से मामले ने तूल पकड़ लिया है। देखना होगा कि आखिर नेता को फोन करने वाला इंसान कौन सा है?

यह भी पढ़ें:

MP Govt Employee DA: हेमंत कटारे ने लिखा सीएम को पत्र, सरकारी कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता देने की मांग की

Investment Opportunity in MP: हैदराबाद में फार्मा, VFX, लाइफ साइंस और आईटी के निवेश को लेकर सीएम करेंगे उद्योगपतियों से बातचीत

Tags :

.