Indore Cyber Crime: रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा, ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

Indore Cyber Crime: इंदौर। तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के युग में अपराधी भी तकनीक का उपयोग कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है जहां एक रिटायर्ड जज को स्वीगी से ऑर्डर...
indore cyber crime  रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा  ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

Indore Cyber Crime: इंदौर। तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के युग में अपराधी भी तकनीक का उपयोग कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है जहां एक रिटायर्ड जज को स्वीगी से ऑर्डर कैंसिल करवाना भारी पड़ गया और उन्हें इसके चलते एक लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। जज ने ऑनलाइन फ्रॉड का अंदेशा होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह है पूरा मामला

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंदौर शहर में रहने वाले हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज ने ऑनलाइन फूड सप्लाय ऐप स्वीगी से खाने का एक ऑर्डर किया था। कुछ देर बाद उन्होंने इस ऑर्डर को कैंसिल करना चाहा परन्तु किसी कारण से ऑर्डर कैंसिल नहीं हुआ। ऑर्डर को कैंसिल करने के लिए उन्होंने गूगल से स्विगी का नंबर सर्च किया और कस्टमर केयर नंबर पर बात की। यही उनके लिए संकट का कारण बन गया।

कस्टमर केयर पर बात कर रहे ठग ने ऐसे बनाया शिकार

बातचीत के दौरान कस्टमर केयर नंबर पर बात कर रहे व्यक्ति ने उन्हें एक लिंक भेजा जिस पर क्लिक करने से उनके मोबाइल में ऐनी डेस्क ऐप डाउनलोड हो गया। ठग ने ऐनी डेस्क ऐप के माध्यम से रिटायर्ड जज के मोबाइल को हैक कर उनके खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिए। अपने साथ की गई इस वारदात (Indore Cyber Crime) का जैसे ही रिटायर्ड जज को पता लगा, उन्होंने तुरंत ही क्राइम ब्रांच में शिकायत की। राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी क्राइम ने बताया क्राइम ब्रांच ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

ऐसे बचाएं खुद को ऑनलाइन फ्रॉड से

यदि हम थोड़ी सी सावधानी रखें तो आसानी से ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं। सबसे पहला नियम तो यही है कि कस्टमर केयर नंबर कभी भी गूगल या सोशल मीडिया पर सर्च नहीं करने चाहिए। संबंधित वेबसाइट या ऐप पर जाकर ही कॉन्टेक्ट अस पर संपर्क करना चाहिए। साथ ही कभी भी किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक अथवा सोशल मीडिया पर दिए गए लिंक्स पर भी क्लिक नहीं करना चाहिए। अपनी पर्सनल डिटेल्स कभी दूसरों के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। इन तीन बातों को अपना कर आप भी खुद को ऑनलाइन फ्रॉड (Indore Cyber Crime) से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Betul Crime News: देर रात तीन बदमाशों ने राह चलते 6 युवकों पर चाकुओं से किया ताबड़तोड़ हमला, तीनों गिरफ्तार

Shivpuri Crime News: महिला ने एसपी ऑफिस में पेट्रोल डालने का किया प्रयास, ससुरालियों पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

MP BJP News: छिंदवाड़ा बीजेपी में उथल-पुथल, आलाकमान से मिल सांसद बंटी साहू ने जताई अपनी नाराजगी

Tags :

.