Indore Police News: नाबालिग बच्चों के जरिए ड्रग्स सप्लाई करती थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जल्द होगा बड़ा खुलासा

Indore Police News: इंदौर। राज्य में नशे की बढ़ती तस्करी के चलते पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर की मल्हारगंज पुलिस ने नाबालिग बच्चों के माध्यम से मादक पदार्थों की...
indore police news  नाबालिग बच्चों के जरिए ड्रग्स सप्लाई करती थी महिला  पुलिस ने किया गिरफ्तार  जल्द होगा बड़ा खुलासा

Indore Police News: इंदौर। राज्य में नशे की बढ़ती तस्करी के चलते पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर की मल्हारगंज पुलिस ने नाबालिग बच्चों के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला के पास से एक लाख दस हजार रुपए से अधिक कीमत की ब्राउन शुगर भी जब्त की है। फिलहाल पकड़ी गई महिला से पुलिस के द्वारा पूछताछ भी की जा रही है।

रईस फिल्म की तरह हो रही थी नशीले पदार्थों की तस्करी

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म रईस आपने जरूर देखी होगी। जिस तरह से इस फिल्म में नाबालिग बच्चों का प्रयोग मादक पदार्थों की सप्लाई करने में किया जा रहा था, ठीक उसी तर्ज पर इंदौर में रहने वाली एक महिला मुस्कान भी नाबालिग बच्चों द्वारा शहर में अवैध रूप से मादक पदार्थों की सप्लाई करवा रही थी।

महिला से पास मिली ब्राउन शुगर

विनोद मीना, डीसीपी इंदौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस (Indore Police News) ने पूरी प्लानिंग के साथ आरोपी महिला मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया। उसे गिरफ्तार कर जब उसकी जांच-पड़ताल की गई तो उसके पास से एक लाख दस हजार रुपए कीमत की ब्राउन शुगर भी मिली जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। महिला से और अधिक जानकारी लेने के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जल्द ही हो सकती है कुछ और गिरफ्तारियां

अभी तक की पूछताछ में महिला ने कहा कि वह राजस्थान सहित अन्य जगहों से ब्राउन शुगर लेकर आई थी। इसे वह यहां नाबालिग बच्चों के माध्यम से सप्लाई कर रही थी। पुलिस इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही थी। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही कुछ और आरोपियों को भी महिला की पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Burhanpur Crime News: बेटे ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट, यह है वारदात की असली वजह!

Jabalpur Crime News: दुष्कर्म के आरोपी ने जमानत पर आने के बाद मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद को भी मार डाला

MP Khad News: पूरे MP में खाद की मारामारी! देवास में छापा मारा तो मिली खाद की 1500 बोरियां

Tags :

.