MP NSUI News: बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में NSUI ने बजाई घंटी, सीएम और कुलपति के खिलाफ नारे लगाकर किया प्रदर्शन
MP NSUI News: भोपाल। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज राजधानी के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में घंटी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने किया। प्रदर्शन के दौरान ही कुलपति और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय कुलपति से मिलने की जिद कर रहे थे परन्तु उन्हें कुलपति से नहीं मिलने दिया गया और पुलिस प्रशासन ने प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर ही विरोध प्रदर्शन करने वालों को रोक दिया।
"कैंपस चलो अभियान" के तहत किया गया विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन
दरअसल, एनएसयूआई (MP NSUI News) की ओर से यह घंटी बजाओ प्रदर्शन "कैंपस चलो अभियान" के तहत आयोजित किया गया था। इस प्रदर्शन का उद्देश्य मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार को राज्य में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ जगाना था। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एमपी फर्स्ट से बातचीत में कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन भी उनकी मांगें नहीं मान रहा है जिसके चलते उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
कुलपति और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी
एनएसयूआई से जुड़े लोगों ने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खिलाफ नारे लगाते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं (MP NSUI News) ने अपनी मांगें दोहराई। प्रदर्शनकारियों ने कुलपति से नहीं मिलने देने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए नारे लगाए।
यह भी पढ़ें: