370 समेत कई बड़े फैसले लेनेवाले BJP के 'चाणक्य' अमित शाह का जन्मदिन, PM मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई, CM मोहन ने कही ये बात

Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  आज (22 अक्टूबर) अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अमित शाह समेत देश और दुनिया के बड़े नेता अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई...
370 समेत कई बड़े फैसले लेनेवाले bjp के  चाणक्य  अमित शाह का जन्मदिन  pm मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई  cm मोहन ने कही ये बात

Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  आज (22 अक्टूबर) अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अमित शाह समेत देश और दुनिया के बड़े नेता अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं। बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने आर्टिकल- 370 समेत कई चौंकाने वाले फैसले (Amit Shah Big Decisions) लिए हैं. जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थिंक टैंक कहे जानेवाले अमित शाह के बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन (Amit Shah Birthday) पर बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने X पर लिखा है, "श्री अमित शाह जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। वे एक मेहनती नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन भाजपा को मजबूत करने में समर्पित कर दिया है। उन्होंने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।"

CM मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav congratulated Amit Shah ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मां भारती के परम वैभव के लिए समर्पित एवं संकल्पित, आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश के विकास, संगठन की सुदृढ़ता एवं जनकल्याण के प्रति आपका समर्पण सदैव प्रेरणादायक है। बाबा महाकाल जी से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता प्रदान करें।"

ये भी पढ़ें: BJP MP Death Threat: कमलनाथ के बेटे को हराने वाले BJP सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने!

ये भी पढ़ें: Binnu Rani Meet CM: बिन्नू रानी के फैन हुए सीएम मोहन यादव, बुंदेली भाषा से बनाया लोगों को अपना दीवाना

Tags :

.