Bageshwar Dham News: धीरेन्द्र शास्त्री ने पूछा, “बकरीद में बकरों पर प्रतिबंध नहीं, दिवाली पर पटाखे बैन क्यों?”

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बोले कि यह देश का दुर्भाग्य है कि जब भी सनातनी पर्व आते हैं तो आलोचना करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। कोई कानून की बात करता है, कोई रोक लगाने की बात करता है।
bageshwar dham news  धीरेन्द्र शास्त्री ने पूछा  “बकरीद में बकरों पर प्रतिबंध नहीं  दिवाली पर पटाखे बैन क्यों ”

Bageshwar Dham News: खजुराहो। मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध क्षेत्र बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दीवाली पर सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामना दी है। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा है कि सभी लोग दिवाली अच्छे से मनाए। साथ ही उन्होंने सनातनी त्यौहार को बिगाड़ने वालों पर भी सवाल भी खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ सनातन हिंदू धर्म के त्यौहारों को ही निशाना बनाया जाता है, यह देश का दुर्भाग्य है।

उन्होंने हिंदू त्यौहारों पर सवाल पूछने वालों से पूछे सवाल

बागेश्वर बाबा (Bageshwar Dham News) बोले कि यह देश का दुर्भाग्य है कि जब भी सनातनी पर्व आते हैं तो आलोचना करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। कोई कानून की बात करता है, कोई रोक लगाने की बात करता है। लोग कहते हैं कि दीपावली में जितना तेल खर्च होगा, उतना गरीबों में बांट दिया जाए तो उनका कल्याण होगा। ऐसे मूर्खानंद लोगों से मैं पूछना चाहता हूं कि देश में बकरीद भी तो आती है, उसे बंद करवा दो। लाखों के बकरे काटे जाते हैं तो जीव हिंसा भी रुकेगी और उन पैसों को गरीबों में बांट दो। जीव हिंसा होती है, क्या उससे पर्यावरण संतुलन नहीं बिगड़ रहा है?

कहा, नए साल पर पटाखों से प्रदूषण क्यों नहीं होता

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham News) ने कहा कि अन्य धर्म के त्यौहारों में भी आतिशबाजी होती है। एक साहब कहते हैं कि पटाखों से प्रदूषण होता है, इनका ज्ञान एक जनवरी को गायब हो जाता है। हैप्पी न्यू ईयर के नाम से पूरी दुनिया में पटाखे फोड़ते हैं, तब प्रदूषण नहीं होता है। लेकिन दिवाली पर प्रदूषण होता है, होली आती है तो पानी खराब होता है। परन्तु जब बकरीद पर खून खराबा होता है, तब यह नहीं मानते, तब यह स्टेटमेंट नहीं देते हैं, तब ये मांग नहीं करते। तब यह कानून लागू करने की बात नहीं करते और जो ऐसी दो पक्षीय बातें करते हैं, इन लोगों के ऊपर ही हमें सुतली बम रखवाना है, हमने सुतली बम खरीद लिया है। हमें दिवाली अच्छे से मनाना है।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

Harda Crime News: हरदा जिले में पिता का शव पेड़ पर लटका मिला, मासूम बेटियों के सिर पर भी थी चोट

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

Tags :

.