Jabalpur Crime News: मां ने 6 माह की बेटी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, पति ने दर्ज कराया हत्या का मामला

जबलपुर में पति से झगड़े एवं घरेलू विवाद के चलते एक मां ने अपनी छह माह की बच्ची को अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक कर उसकी हत्या कर दी।
jabalpur crime news  मां ने 6 माह की बेटी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका  पति ने दर्ज कराया हत्या का मामला

Jabalpur Crime News: जबलपुर। जबलपुर में पति से झगड़े एवं घरेलू विवाद के चलते एक मां ने अपनी छह माह की बच्ची को अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक कर उसकी हत्या कर दी। पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना शहर के कैंट थाना क्षेत्र के महावीर कमाउंड की है।

6 माह की बच्ची की मौत शुरूआत से थी संदिग्ध

महावीर कपाउंड की तीसरी मंजिल में शहबाज खान अपनी पत्नी नीलू फरहान और 6 माह की बेटी सहरिश खान के साथ रहता है। हाल ही 25 अक्टूबर की सुबह 11 बजे 6 माह बच्ची सहरिश खान के अचानक तीसरी मंजिल से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पुलिस को उसके अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मिली। बच्ची को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

चूंकि छह माह की बच्ची खुद नहीं गिर सकती, लिहाजा पुलिस बच्ची की मौत (Jabalpur Crime News) को शुरूआत से ही संदिग्ध मान रही थी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के लिए आसपास के रहवासियों से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे के वीडियो खंगालने शुरू किए। परन्तु पुलिस को इतना ही पता चला कि पति-पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा और घरेलू विवाद होता रहता है। घटना से कुछ देर पहले भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था।

पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ मां के खिलाफ हत्या का मामला

कैंट थाना रजनीश मिश्रा के मुताबिक शहबाज प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि उसकी पत्नी जरूरत से ज्यादा खर्चीली है। इसी कारण आए दिन पति-पत्नी में घरेलू विवाद होता रहता है। पुलिस के मुताबिक छह माह की मासूम सहरिश खान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने के बाद पिता शहबाज खान काफी व्यथित था। पुलिस भी तीसरी मंजिल से बच्ची के गिरने को संदिग्ध मान रही थी। लिहाजा पुलिस ने पिता शहबाज खान से पूछताछ की तो उसने मां नीलू द्वारा बेटी की हत्या करने की जानकारी दी। पिता शहबाज खान के बयान के आधार पर मां नीलू फरहान के खिलाफ हत्या (Jabalpur Crime News) का प्रकरण दर्ज किया गया है। हालांकि रिपोर्ट दर्ज होते ही पत्नी घर से गायब हो गई, जिस वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपी मां की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Harda Crime News: हरदा जिले में पिता का शव पेड़ पर लटका मिला, मासूम बेटियों के सिर पर भी थी चोट

Umaria Crime News: मां, मासूम बेटी और कोख में पल रहे बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

Tags :

.