MP News: खजुराहो में रोंगटे खड़े कर देने वाला युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, विदिशा में तलवार लहराना पड़ा भारी
MP News: खजुराहो। शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक के साथ कुछ लोग बेरहमी से लाठी डंडे और लात घुसो से मारपीट करते हुए जातिवाद गालियां दे रहे हैं। वीडियो में आवाजें आ रही हैं कि मार डालो। इसके बाद युवक को मरण अवस्था में छोड़ दिया जाता है। साथ ही जो बीच-बचाव करने आते हैं, उनको भी इन गुंडों के द्वारा धमका दिया जाता है।
युवक के पीटने का वीडियो वायरल
प्राप्त जानकारी अनुसार, वीडियो राजनगर थाना अंतर्गत डिगोनी गांव हैं। यहां गांव के ही सत्यम दुबे नाम के युवक के साथ व उसके परिवार के साथ कुछ लोग बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं। वीडियो बीते दिन दीपावाली का बताया जा रहा है। इसके बाद वीडियो वायरल हुआ है। इसमें युवक के साथ कुछ लोग युवक के साथ डंडों से मारपीट करते दिख रहे हैं। मारपीट के दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
तलवार लहराना पड़ा भारी
विदिशा के द्वारकापुरी कॉलोनी से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में कोई विवाद हुआ था। एक व्यक्ति तलवार लहराते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा था। वीडियो मिलने के 2 से 3 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को पड़कर थाने ले गई। यहां आरोपी ने गलती करना पाप है, के नारे लगाकर सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने माफी मांगी।
साथ ही पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी सहवास खान ने बताया कि आज एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उनके पास पहुंचा था। इसमें एक व्यक्ति तलवार लहराते हुए दिखाई दे रहा था। वह दूसरे व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया। आरोपी को पड़कर तुरंत ही न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां पर न्यायालय जाने से पहले आरोपी द्वारा कान पकड़कर माफी भी मांगी गई।
यह भी पढ़ें: