Bhind Crime News: देर रात शहर के बीचों-बीच सड़क पर हुआ गैंगवार, गोली लगने से एक की मौत
Bhind Crime News: भिंड। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पिछले दो दिनों में कई जगह गोलीबारी की घटना एवं चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया। मामला भिंड जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के अटेर रोड बंबा के किनारे हुई फायरिंग का है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग की। गैंगवार के दौरान फायरिंग भी हुई। इसमें से एक पक्ष के मुख्य युवक के सीने में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोली मारकर आरोपी फरार
गोली लगने के बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। घायल पक्ष के लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर किया गया था। मगर रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पीड़ित पक्ष के घर में मातम पसर गया है। युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
आरोपियों के घर तोड़ने की मांग
गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर तोड़े जाने एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर इंदिरा गांधी चौराहा ग्वालियर-भिंड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगाया। जो एक घंटे तक लगा रहा। इस बीच राहगीरों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। परिजनों के द्वारा जाम लगाने की सूचना जैसे ही एसपी डॉ. असित यादव को लगी तो वह मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। यहां परिजनों से बातचीत की और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एसपी की समझाइश के बाद परिजनों ने जाम खोला।
यह भी पढ़ें:
Donald Trump: दिवाली की बधाई देकर ट्रंप ने कहा, “हम हिंदुओं की रक्षा करेंगे”