Lumpy Virus Dewas: टोंक खुर्द क्षेत्र के पशुओं में लंपी वायरस ने दी दस्तक, पशुपालकों को सताने लगी चिंता!

Lumpy Virus Dewas: देवास जिले के बुदासा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लंपी वायरस के कारण पशुओं में तेजी से बीमारी फैल रही है। पशुपालकों में दहशत है।
lumpy virus dewas  टोंक खुर्द क्षेत्र के पशुओं में लंपी वायरस ने दी दस्तक  पशुपालकों को सताने लगी चिंता

Lumpy Virus Dewas: देवास। जिले के टोंक खुर्द क्षेत्र के बुदासा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के पशुओं में लंपी वायरस का असर दिख रहा है। लंपी के आने से पशुपालकों में भी दहशत का माहौल है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे पशुपालकों को काफी चिंता सताने लगी है। इसका सबसे बड़ा कारण उनकी आजीविका का साधन गाय और भैंसों के दूध को बेचकर होने वाली आय से है। बता दें कि लंपी वायरस से बचाने के लिए ग्रामीणों में भी काफी तरकीबें अपनाई जा रही हैं।

लंपी के प्रकोप से ग्रामीणों को चिंता

बता दें कि देवास जिले के भौंरासा, टोंक खुर्द सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पशुओं में लंपी वायरस का असर देखने को मिल रहा है। वहीं, ग्राम बुदासा सहित आस-पास के क्षेत्र में भी लंपी वायरस का कहर देखने को मिला। ग्राम बुदासा के बाबूलाल सेंधव ने बताया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में लंपी नामक वायरस पशुओं में तेजी से फैल रहा है। इसकी रोकथाम के लिए उचित उपाय की आवश्यकता है। साथ ही इस पर शासन को ध्यान देना चाहिए, जिससे कि पशुओं में फैलने वाली बीमारी को रोका जा सके।

इस नंबर पर कॉल करके मांगें मदद

साथ ही बाबूलाल सेंधव ने बताया कि हमारे यहां पर जब गाय बीमार हुई तो मैने टोल फ्री नंबर 1960 पर कॉल किया। इसकी मदद से टोंक खुर्द के चिकित्सक यहां पहुंचे और पशुओं का इलाज किया। वहीं, डॉक्टर ने भी बताया कि पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण हैं। ग्रामीणों को सरकार से एक ही आशा है कि कैसे भी करके इस वायरस को रोका जाए। अगर किसी व्यक्ति का पशु इस वायरस से जान गवाता है तो उसे उचित मुआवजा भी दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Kamal Nath News: मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने आज के दिन को भारतीय इतिहास का काला दिन क्यों कहा, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Jabalpur High Court News: हाईवे निर्माण में करोड़ों की इमारती लकड़ी के पेड़ काटे, भरपाई के लिए कहां लगाए पौधे, HC ने केंद्र-राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

Tags :

.