Janardan Mishra MP: BJP सांसद का अजीबो-गरीब बयान, बोले- 60 साल बाद जब बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे...

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कुछ ऐसी बातें कह दी जिसे सुनकर समारोह में उपस्थित तमाम लोग भौचक्का रह गए।
janardan mishra mp  bjp सांसद का अजीबो गरीब बयान  बोले  60 साल बाद जब बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे

Janardan Mishra MP: रीवा। जिले का शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय आज अपनी 60वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसके लिए महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। महाविद्यालय में आयोजित समारोहों में शनिवार को समारोह के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भी शिरकत की। इसमें उन्होंने 60वीं वर्षगांठ यानी महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह का फीता काट उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कुछ ऐसी बातें कह दी जिसे सुनकर समारोह में उपस्थित तमाम लोग भौचक्का रह गए। समारोह में बैठे राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी सांसद की चिंताजनक बातों को सुन दंग हो गए।

टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने जताई चिंता

दरअसल इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित समारोह में तकनीकी जगत से जुड़े तमाम लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस दौरान जब सांसद जनार्दन मिश्रा कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मंच में पहुंचे तो उन्होंने अपना उद्वोधन शुरू कर भविष्य के अगले 60 वर्षों का चिंतन शुरू कर दिया और कहा कि तकनीक के विकास से अब सभी काम ऑनलाइन होने लगे है। इसे देखकर लगता है कि अभी तो हम इस महाविद्यालय की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं परंतु भविष्य में आने वाले 60 सालों में कहीं ऐसा न हो कि विद्यार्थियों और शिक्षार्थियों की जगह मशीनों के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम किया जाए। सांसद की इस टिप्पणी के बाद से सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप भी इस वीडियो को यहां देख सकते हैं।

सांसद ने राज्यपाल के सामने मंच से दिया ऐसा बयान कि सब रह गए दंग

मंच से बयान देते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra MP) ने कहा कि आज हम इंजीनियरिंग कॉलेज की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं लेकिन क्या 60 वर्ष बाद यहां पर आने वाला विद्यार्थी छात्र के रूप में उपस्थित रहेगा। जो प्राचार्य, प्रोफेसर हैं, प्रिंसिपल हैं, ये सब मनुष्य रहेंगे या मशीन रहेगी। यह सवाल यहां पर मंच में बैठे मेरे दिमाग में घूम रहा था। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी इस पर विचार करें कि ये सब आपके बनाए हुए हथियार हैं।

मिश्रा ने कहा कि वैसे तो मैंने कभी किसी पति-पत्नी के बिस्तर में झांकने का काम नही किया है लेकिन लोग कहते हैं कि जब पति और पत्नी बिस्तर पर लेटते हैं तो एक मुंह दक्षिण की तरफ तो दूसरे का मुंह उत्तर दिशा की तरफ होता है और मोबाइल से मोहब्बत करके उसी में सोया करते हैं। यह आपका ही बनाया हुआ यंत्र है जिसकी वजह से पति और पत्नी एक-दूसरे के सामने मुंह करके लेटने के बजाय विपरीत दिशा में मुंह करके लेटते हैं।

60 साल बाद ऑनलाइन पैदा होने वाला बच्चा स्टील का होगा या मांस और हड्डी का

सांसद मिश्रा (Janardan Mishra MP) यही पर नही रुके। उन्होंने कहा कि मैं तो सोच ही रहा था कि अब हम ऑनलाइन शादियां करने लगे हैं। आज से 50-60 साल बाद जब बच्चे पैदा होंगे तो ये ऑनलाइन पैदा होने वाला बच्चा स्टील का पैदा होगा या मांस और हड्डी का होगा। इसी पर आज विचार करने की आवश्यकता है ताकि हमारी मानवता, हमारा प्रेम, हमारा सौहार्द, हमारी सामाजिक एकजुटता, हमारा एकत्रीकरण इसी तरह से बरकरार रहे। हमारा सामाजिक जीवन इसी तरह से अलौकिक और सुगंधित होता रहे। यही आज के समय में विज्ञान के सामने सबसे बडी चुनौती भी है।

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के सामने बताई बड़ी चुनौती

रीवा सासंद जर्नादन मिश्रा (Janardan Mishra MP) बोले कि इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र होने के नाते आपके सामने यह चुनौती है कि सामाजिक समस्या का समाधान आप किस प्रकार से निकलते हैं। मंच पर राज्यपाल विराजमान हैं, मिसाइल बनाने वाले बैठे हैं। इन प्रतिभाओं के सामने मैं आपके सामने यक्ष प्रश्न छोड़कर जा रहा हूं कि सामाजिक मूल्यों की रक्षा आप किस प्रकार से इन यंत्रों के माध्यम से कर सकेंगे। सांसद का यह भाषण सुनकर इंजिनियरिंग कालेज में अयोजित हीरक जयंती समारोह में उपस्थित सभी लोग पहले तो ठहाके मारकर हंसने लगे, इसके बाद सभी भौचक्के रह गए।

यह भी पढ़ें:

CM on MP BY Election: बुधनी-विजयपुर उपचुनाव को लेकर ये क्या बोल गए CM मोहन यादव, मुख्यमंत्री ने कह दी इतनी बड़ी बात

Employee Service Extend: कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के मूड में है सरकार, कांग्रेस ने युवाओं के साथ बताया छलावा!

Employee Died In University: परीक्षा कॉपी जमा करने पहुंचे कर्मचारी की मौत से हड़कंप, कॉल करने पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

Tags :

.