MP IAS Transfer: मोहन सरकार ने आधी रात को 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट
MP IAS Transfer भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से आधी रात को 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईएएस अफसरों के विभागों में बड़ा फेरबदल (IAS Officers Transferred at Midnight in Madhya Pradesh) हुआ है। प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अपने दोनों पीएस को हटा दिया है। वहीं, ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी नीरज मंडलोई को सौंपी गई है। नई पोस्टिंग में ACS, पीएस और सचिव स्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है।
मोहन सरकार ने आधी रात को 26 IAS अधिकारियों के तबादले किए
ट्रांसफर आदेश में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने दोनों प्रमुख सचिवों (MP IAS Transfer) को हटा दिया है, अब उनके पास ACS राजेश राजौरा ही रहेंगे। सीएम के प्रमुख सचिव के रूप में काम कर रहे संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह अब अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिव होंगे। सीएम सचिवालय के प्रमुख सचिव नहीं होंगे, यहां अब अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ही सीएम सचिवालय के प्रमुख अफसर बचे हैं।
देर रात तबादला सूची जारी
सोमवार देर रात जारी हुई तबादला सूची में सीएस अनुराग जैन का दबदबा दिखा है। सीएम सचिवालय में अफसरों की बड़ी संख्या थी, इसे एडजस्ट करने का काम मुख्य सचिव अनुराग जैन ने किया है। 2 प्रमुख सचिव और एक एसीएस स्तर के सीनियर अधिकारी सीएम सचिवालय में थे। इसमें से अब एसीएस राजौरा ही काम करेंगे। राजौरा को पहले से सौंपी गई जिम्मेदारियों के साथ लोक सेवा प्रबंधन विभाग का जिम्मा भी सौंपा गया है। उनके पास नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण विभाग पहले से हैं।
अधिकारियों को उनके पुराने विभाग भी दिए गए
तबादला आदेश (MP IAS Officer Transfer List) के अनुसार, अधिकारियों को उनके पुराने विभाग भी दिए गए हैं। ACS मनु श्रीवास्तव को खेल और युवा कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। ACS नीरज मंडलोई ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। PS संजय शुक्ला को सीएम सचिवालय से हटाकर नगरीय विकास का जिम्मा दिया गया है, खनिज विभाग भी इनसे वापस ले लिया गया है।
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?
PS उमाकांत उमराव को श्रम से हटाकर खनिज विभाग की जिम्मेदारी (MP IAS Transfer Order) सौंपी गई है। PS राघवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटा दिया गया है। उन्हें MSME विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके अलावा गुलशन बामरा को प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य की जिम्मेदारी मिली है। मनीष सिंह को अपर सचिव परिवहन विभाग और प्रबंध संचालक सड़क परिवहन विभाग की कमान संभालेंगे।
ये भी पढ़ें: Digital Arrest: रिटायर्ड नारकोटिक्स अधिकारी को पत्नी के साथ किया डिजिटल अरेस्ट, रूपए भेजने से पहले समझदारी आई काम
ये भी पढ़ें: JC Mill Gwalior: सीएम मोहन यादव ने किया जेसी मिल का दौरा, मजदूरों को जल्द मिल सकता है बकाया पैसा