Road Accident Bhopal: भोपाल में सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों का होगा फ्री इलाज, लागू हुई नई सरकारी योजना

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की राजधानी भोपाल में सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वालों के इलाज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
road accident bhopal  भोपाल में सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों का होगा फ्री इलाज  लागू हुई नई सरकारी योजना

Govt Scheme for Road Accident: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की राजधानी भोपाल में सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वालों के इलाज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब नए सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार राजधानी में सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों का इलाज निःशुल्क किया जाएगा। दुर्घटना में मरने वाले लोगों को सरकार द्वारा मुआवजा भी दिया जाएगा।

एक डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट से मिलेगी पूरी जानकारी

अब सरकार ने एक नई व्यवस्था लागू करते हुए ऐसे लोगों के इलाज के लिए खास योजना लॉन्च की है। साथ ही इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डेटाबेस (जिसका नाम भी बदल कर डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट कर दिया गया है) के तहत सरकारी और आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का डेढ़ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त हो सकेगा। इस डेटाबेस के जरिए एक्सीडेंट की संपूर्ण जानकारी भी सरकार के पास रहेगी।

दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को मिलेगी 5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा

निःशुल्क इलाज की व्यवस्था करने के साथ ही सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस योजना (Govt Scheme for Road Accident) के क्रियान्वयन के लिए भोपाल के सभी सरकारी और 145 आयुष्मान संबद्ध अस्पतालों का पंजीकरण हो चुका है। इस योजना से बाकी अस्पतालों को भी जोड़ा जा रहा है ताकि पूरी राजधानी में इस योजना को लागू कर अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाया जा सके।

सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को मिलेगा समय पर इलाज

उल्लेखनीय है कि भोपाल में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोग समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण बहुत से लोग काल-कवलित हो जाते हैं। कई बार घायलों अथवा उनके सहयोगियों के पास इतने पैसे नहीं होते कि सही समय पर इलाज करवा सके। ऐसे में सरकार की नई योजना से बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

यह भी पढ़ें:

MP IAS Transfer: मोहन सरकार ने आधी रात को 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

MP HC Aadhaar card: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- आधार कार्ड उम्र को नहीं करता प्रमाणित, यह केवल व्यक्ति की पहचान का प्रमाण

MP By Election News: हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल, बुधनी जाने से पहले जानिए क्या बोले शिवराज?

Tags :

.