Jabalpur Crime News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने 11वीं के छात्र पर किया चाकू से हमला

मध्य प्रदेश में जिला जबलपुर के अधारताल स्थित सीएम राईज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाला 11वीं कक्षा का एक छात्र कुछ बदमाशों के चलते परेशान है।
jabalpur crime news  शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने 11वीं के छात्र पर किया चाकू से हमला

Jabalpur Crime News: जबलपुर। मध्य प्रदेश में जिला जबलपुर के अधारताल स्थित सीएम राईज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाला 11वीं कक्षा का एक छात्र कुछ बदमाशों के चलते परेशान है। स्कूल के आस-पास घूमने वाले तीन बदमाशों ने कुछ दिनों पहले छात्र से शराब पीने के लिये जबरन पैसे मांगे। जब छात्र ने रूपए देने से इंकार किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद पीड़ित छात्र इतने खौफ में है कि अब उसने स्कूल जाना तक छोड़ दिया, जिससे उसकी पढ़ाई चौपट हो रही है। पीड़ित ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार की लगाई है।

11वीं के छात्र पर चाकू से हमला

जबलपुर के सीएम राईज स्कूल अधारताल में 11वीं कक्षा के छात्र राहुल ठाकुर पर कुछ दिनों पहले बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था। छात्र का आरोप है कि स्कूल के बाहर आवारागर्दी करने वाले अविनाश दाहिया, अमन शुक्ला और अनिकेत बघेल ने उससे शराब पीने के लिये रूपए मांगे थे। राहुल ने रूपए देने से मना किया तो अविनाश और अमन ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र के पैर और कमर में चाकू से वार कर आरोपी घटना के तुरंत बाद फरार हो गए। चाकूबाजी (Jabalpur Crime News) में घायल छात्र कई दिनों तक मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती रहा है।

एसपी दफ्तर पहुंच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

11वीं कक्षा के छात्र राहुल ठाकुर का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने अनिकेत बघेल को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अविनाश दाहिया और अमन शुक्ला अब भी फरार है। वह स्कूल जाना चाहता है, लेकिन दोनों ही बदमाश उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे खौफजदा होकर वह स्कूल नहीं जा पा रहा है। इसके कारण उसकी पढ़ाई चौपट हो गई है। पीड़ित छात्र ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

थाना प्रभारी को कार्रवाई के दिये निर्देश

एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक स्कूली छात्र राहुल ठाकुर पर चाकू से हमला किए जाने के मामले में पूर्व में की गई शिकायत (Jabalpur Crime News) पर रिपोर्ट दर्ज है। इस प्रकरण में एक बदमाश अनिकेत बघेल की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, जबकि फरार अविनाश दाहिया और अमन शुक्ला की गिरफ्तारी के लिये अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक को कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। एएसपी ने भरोसा दिलाया है कि चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: बेटी को हुआ अचानक तेज पेट दर्द, जांच रिपोर्ट देख परिजनों के उड़ गए गए होश!

MP HC Aadhaar card: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- आधार कार्ड उम्र को नहीं करता प्रमाणित, यह केवल व्यक्ति की पहचान का प्रमाण

MP IAS Transfer: मोहन सरकार ने आधी रात को 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Tags :

.