Dhirendra Shastri Katha: 5 दिसंबर को लगेगा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार, 21000 कलशों के साथ निकली यात्रा

शिवपुरी के करैरा में 2 दिसंबर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होनी है। कथा के शुभारंभ से पहले आज रविवार को करैरा कस्बे में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
dhirendra shastri katha  5 दिसंबर को लगेगा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार  21000 कलशों के साथ निकली यात्रा

Dhirendra Shastri Katha: शिवपुरी। शिवपुरी के करैरा में 2 दिसंबर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होनी है। इसकी सभी तैयारी आयोजन समिति ने पूर्ण कर ली है। कथा के शुभारंभ से पहले आज रविवार को करैरा कस्बे में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में करीब 21000 कलश लेकर महिलाएं कथा स्थल पर पहुंची थी। इसके साथ ही कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

21000 कलश लेकर आई महिलाएं

करैरा कस्बे में कलश यात्रा की शुरुआत अनाज मंडी प्रांगण से सुबह 11 बजे हुई थी। यहां से 21000 हजार कलशों को सिर पर रखकर महिलाएं कथा स्थल की ओर रवाना हुई। कलश यात्रा में शामिल होने आईं लगभग सभी महिलाओं ने पीले रंग की साड़ी और युवतियों ने सूट पहन रहे थे। बड़ी संख्या में महिलाओं के पीले वस्त्र पहने होने के चलते कस्बे का मार्ग पीतांबरी दिख रहा था। कलश यात्रा (Dhirendra Shastri Katha) मंडी प्रांगण से शुरू होकर तहसील, करैरा थाना, पुलिस सहायता केंद्र, बस स्टैंड, फूटा तालाब, ग्रामीण बैंक, उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए बगीचा वाली काली माता मंदिर कथा स्थल तक पहुंची।

Pandit Dhirendra Shastri Katha in Shivpuri News

50 हजार लोग कलश यात्रा में हुए शामिल

महिलाओं सहित लगभग 50 हजार लोगों ने इस कलश यात्रा की 3 किलोमीटर की दूरी करीब ढाई घंटे में तय की थी। इस कलश यात्रा में मंदिर के महंत जीतू भगत को बग्गी पर बैठाया गया था इस यात्रा में सैकड़ों साधु-संत और भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, करैरा विधायक रमेश खटीक आदि शामिल हुए थे। कल सोमवार से बगीचा वाली काली माता मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान का आगाज होगा।

5 लाख स्क्वायर फीट में बनाया गया हैं मंच और पांडाल

सोमवार से होने वाली बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा (Dhirendra Shastri Katha) सुनने के लिए लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। कथा स्थल के लिए 5 लाख स्क्वायर फ़ीट की जमीन सुरक्षित रखी गई है। यहां 100x100 फीट का मंच और 300x800 फीट का पांडाल लगाया है। इस पांडाल में एक साथ करीब साढ़े तीन लाख लोग बैठ सकते हैं। काली माता मंदिर के ठीक सामने 91x91 फीट की यज्ञशाला का निर्माण किया है।

अन्नपूर्णा रसोई में रोज बनेगा एक लाख लोगों का खाना

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के आयोजन में लाखों पहुंचते हैं। कई लोग कथा पूर्ण होने तक पांडाल में ही रुकते हैं। उनके लिए अन्नपूर्णा रसोई बनाई गई हैं। इस रसोई में करीब 1 लाख लोगों के भोजन का निर्माण किया जाएगा। भोजन को बनाने के लिए 300 हलवाईयों को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक भी भोजन व्यवस्था संभालेंगे।

ये है कार्यक्रम की जानकारी

करैरा में श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 2 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होना है। दो दिसंबर से भागवत कथा (Dhirendra Shastri Katha) का शुभारंभ होगा, जो प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी और 8 दिसंबर तक चलेगी। बीच में 5 दिसंबर को पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार होगा। छह दिसंबर को पं. शास्त्री के सानिध्य में 21 कन्याओं के विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Dhirendra Shastri Indore: इंदौर में धीरेंद्र शास्त्री युवाओं में भरेंगे जोश, युवितियों का दिखेगा महिषासुर मर्दिनि रूप

Bageshwar Dham Diwali: बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान, बोले- हमारा उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम करना नहीं, कोई हमारे धर्म का विरोध करेगा तो…

Bageshwar Dham News: धीरेन्द्र शास्त्री ने पूछा, “बकरीद में बकरों पर प्रतिबंध नहीं, दिवाली पर पटाखे बैन क्यों?”

Tags :

ट्रेंडिंग खबरें

.