Shivpuri Loot News: विश्वासपात्र ही बना विश्वासघाती, साले और दोस्तों के साथ मिलकर लूट लिए 13.40 लाख रुपए
Shivpuri Loot News: शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में ग्रामीण के साथ हुई 13 लाख 40 हजार की लूट का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। लूट का मास्टरमाइंड ग्रामीण का अपना विश्वासपात्र साथी ही निकला जिसने अपने साले और उसके दो दोस्तों के साथ योजना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार लूटी गई 13 लाख 40 हजार रूपए की राशि भी बरामद कर ली है। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता कर लूट का खुलासा किया है।
जमीन बेचने से मिले पैसे लेकर लौट रहा था ग्रामीण
मूलतः नरवर-मगरौनी का रहने वाला प्रकाश बैरागी पिछले कुछ सालों से बैराड़ थाना क्षेत्र के नरेयाखेडी गांव में रहने लगा था। प्रकाश बैरागी के पास उसके पुस्तैनी गांव में 4 बीघा 10 बिस्वा जमीन थी जो उसने झांसी की किसी पार्टी को बेच दी थी। जमीन को बेचने से मिले 13 लाख 40 हजार रुपए लेकर प्रकाश बैरागी 28 नंवबर, गुरुवार को अपने विश्वासपात्र प्रदीप परिहार के साथ बाइक पर सवार होकर नरेयाखेडी गांव लौट रहा था। तभी गुरुवार की शाम 7 से 8 बजे के बीच सिरसौद थाना क्षेत्र के खोरगार गांव के पास उनकी बाइक को दो बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया और उसके पास रखा पैसों से भरा बैग लूटकर भाग गए थे। प्रकाश बैरागी ने इस संबंध में सिरसौद थाने में लूट की रिपोर्ट (Shivpuri Loot News) दर्ज कराई थी।
विश्वासपात्र ने ही लूटने के लिए साले के साथ मिलकर बनाई योजना
एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि लूट का मामला सामने आने के बाद पुलिस की पांच टीमों को छानबीन में लगाया गया था। प्रकाश बैरागी के बयानों के आधार पर पुलिस को उसके साथ मौजूद प्रदीप परिहार पर शक हुआ था। पूछताछ में सामने आया कि लूट की वारदात की योजना प्रदीप परिहार (22) ने भावखेड़ी गांव के रहने वाले नीलम परिहार (23) के साथ मिलकर बनाई थी। चूकिं प्रकाश बैरागी नीलम परिहार को पहचानता था, इसीलिए नीलम ने लूट की वारदात में बैराड़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुसैनपुर में रहने वाले अपने दो साथी रणवीर परिहार और गब्बर परिहार को भी लूट की योजना में शामिल कर लिया था।
प्रदीप परिहार को पैसे मिलने की थी पूरी जानकारी
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि प्रकाश बैरागी ने जमीन का सौदा किया था। उस वक्त प्रदीप परिहार भी साथ ही था और घटना के पांच दिन पहले जमीन की हुई रजिस्ट्री में प्रदीप परिहार गवाह बना था। इसके चलते प्रदीप को जमीन के सौदे के बारे में पूरी जानकारी थी कि जमीन का पैसा किस दिन मिलेगा और उसे कैसे लाया जाएगा। इसी जानकारी को अपने साले और उसके दोनों दोस्तों के साथ शेयर कर लूट (Shivpuri Loot News) की पूरी योजना बनाई थी।
योजना के अनुसार धीमा कर लिया था बाइक को
गुरुवार को घटना के दिन प्रकाश बैरागी अपने बेटे के साथ 13 लाख 40 हजार रूपये लेकर बाइक पर सवार होकर नरेयाखेड़ी गांव के लिए निकला था। बाइक प्रदीप परिहार चला रहा था। उसने योजना के तहत खोरगार गांव के पास बाइक को धीमा कर लिया था। जैसे ही दूसरी बाइक पर सवार होकर रणवीर और गब्बर पहुंचे और उन्होंने बाइक को आगे लगाया तो प्रदीप परिहार ने बाइक को रोक लिया था। इसके बाद रणवीर और गब्बर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।
आपस में बांट लिए थे लूट के लाखों रूपए
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने मास्टरमाइंड प्रदीप परिहार (22), उसके साले नीलम परिहार (23), नीलम के दो दोस्त रणवीर परिहार और गब्बर परिहार को गिरफ्तार कर लिया है। चारों ने मिलकर लूटे गए 13 लाख 40 रूपये आपस में बांट लिए थे। लूट की पूरी राशि चारों आरोपियों से बरामद कर ली गई है। पुलिस ने लूट (Shivpuri Loot News) में इस्तेमाल की गई बाइक और एक देशी कट्टा भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur Crime News: RPF सिपाही पति ने पत्नी के साथ की क्रूरता, कई दिनों तक भूखा रख की मारपीट