Jabalpur Cyber Fraud: क्लोन चेक से 5 करोड़ की धोखाधड़ी मामला, CBI ने 5 साल बाद कोलकाता से 3 आरोपियों को दबोचा

Jabalpur Cyber Crime जबलपुर: क्लोन चेक से सरकार को 5 करोड़ रुपए का चूना लगाने के मामले (Jabalpur Cloned Cheque Case) में सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है। सीबीआई ने 3 आरोपियों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से धर दबोचा...
jabalpur cyber fraud  क्लोन चेक से 5 करोड़ की धोखाधड़ी मामला  cbi ने 5 साल बाद कोलकाता से 3 आरोपियों को दबोचा

Jabalpur Cyber Crime जबलपुर: क्लोन चेक से सरकार को 5 करोड़ रुपए का चूना लगाने के मामले (Jabalpur Cloned Cheque Case) में सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है। सीबीआई ने 3 आरोपियों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से धर दबोचा है। सीबीआई की टीम को आरोपियों से पूछताछ में बड़े गैंग के खुलासे की संभावना है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

क्लोन चेक से 5 करोड़ की धोखाधड़ी

जबलपुर सीबीआई टीम (Jabalpur CBI Team) ने क्लोन चेक बनाकर सरकार को 5 करोड़ का चूना लगाने वाले 3 आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ के लिए सीबीआई ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड हासिल की है। सीबीआई टीम आरोपियों से बड़े फर्जीवाड़े के रैकेट का खुलासा होने का दावा कर रही है। हालांकि, गिरोह के अन्य सरगनाओं को इसकी भनक न लगे इसलिए अभी तक आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

5 साल बाद कोलकाता से 3 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि, जबलपुर सीबीआई टीम साल 2018-2019 में हुए चेक क्लोनिंग फर्जीवाड़े के जरिए करोड़ों के घोटाला मामले की जांच में जुटी है। इसमें बैंक चेक का क्लोन बनाकर (Jabalpur Cyber Crime ) करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने के सनसनीखेज मामले में 5साल बाद 3 आरोपी सीबीआई के हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों को सीबीआई की टीम ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से दबोचा है।

आरोपियों से पूछताछ में जुटी CBI की टीम

सीबीआई ने आरोपियों को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड ली है। रिमांड के दौरान सीबीआई की टीम इनके कब्जे से चेक क्लोनिंग से जुड़े कई अहम दस्तावेजों को बरामद करने के साथ-साथ यह पता करेगी कि इस फर्जीवाड़े में बैंक के किस स्तर के अधिकारी-कर्मचारी की सांगठांग है। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि किसके बल पर इन आरोपियों ने चेक क्लोनिंग की वारदात को अंजाम दिया।

चेक क्लोनिंग से सरकार को 5 करोड़ का लगाया चूना

बता दें कि, चेक क्लोनिंग के जरिए केंद्र एवं  प्रदेश सरकार के साथ करीब 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की टीम को प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि जालसाजों ने क्लोन चेक के जरिए सेंट्रल गवर्नमेंट के कार्यालयों से भी रकम निकाली है। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश की सबसे बड़ी धोखाधड़ी बरगी बांध परियोजना के खातों में हुई है। आरोपियों ने फर्जी नाम से कोलकाता पश्चिम बंगाल के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की थी। फिलहाल सीबीआई की टीम कोलकाता से 3 आरोपियों को जबलपुर ले आई है।

गिरोह के सरगनाओं की तलाश में CBI

सीबीआई चेक क्लोनिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों के बारे में अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। इस बारे में अभी सीबीआई ने कोई खुलासा नहीं किया है। सीबीआई जांच टीम का मानना है कि गिरोह के सदस्यों के साथ ही बैंक प्रबंधन और सरकारी विभाग के कर्मचारी भी इस फर्जीवाड़े में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, सीबीआई की टीम इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Jabalpur Cyber Crime: साइबर ठगी का नया खेल, 20 हजार में बैंक खाता किराए पर देकर लगाया 19.5 लाख का चूना

ये भी पढ़ें: Gwalior Student Raped: दिखावे की शादी कर सोशल मीडिया फ्रेंड ने किया दुष्कर्म, 25 दिन बाद छात्रा मुंबई से बरामद

Tags :

.