Chhatarpur Kisan News: प्रशासन के छापे में मिली अवैध खाद की 700 बोरियां, ट्रक भी किया जप्त

जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा एक बार फिर मंगलवार की देर रात सूचना मिलने पर छापा मारा गया जिस पर 35 मीट्रिक टन डीएपी खाद बरामद हुई।
chhatarpur kisan news  प्रशासन के छापे में मिली अवैध खाद की 700 बोरियां  ट्रक भी किया जप्त

Chhatarpur Kisan News: छतरपुर। मध्य प्रदेश में एक तरफ तो किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से खाद की बिक्री कोढ़ में खाज का काम कर रही है। जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा एक बार फिर मंगलवार की देर रात सूचना मिलने पर छापा मारा गया जिस पर 35 मीट्रिक टन डीएपी खाद बरामद हुई।

अवैध खाद की सूचना मिलने पर प्रशासन ने मारा था छापा

अब तक मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में डीएपी खाद अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाई जा रही है। इस पर प्रशासन की टीम तुरंत फोरलेन नौगांव के पास पहुंची जहां पर खडे़ एक ट्रक में 35 मीट्रिक टन डीएपी खाद मिली। इस खाद को जप्त कर लिया गया है। राजस्व, पुलिस एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खाद (जिसकी लगभग कीमत 9 लाख 45 हजार रुपए है) को बरामद कर उसे जब्त करने की कार्यवाही की गई।

पुलिस ने जप्त की 700 बोरी डीएपी खाद

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में हुई कार्यवाही में कुल 3 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें से एक आरोपी राजस्थान का निवासी है। इनके द्वारा अवैध उर्वरक (Chhatarpur Kisan News) का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया जो दंडनीय है। इस मामले में संबंधित कृषि विकास अधिकारी द्वारा थाना नौगांव में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7,8 एवं 19(सी)2 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 एवं भारतीय न्याय सहायता 2023 की धारा 318, 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अधिकारी की शिकायत पर 700 बोरी डीएपी खाद (Chhatarpur Kisan News) अवैध परिवहन करने के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है, इसकी मार्केट कीमत 9 लाख 45 हजार रुपए बताई गई है जबकि जप्त ट्रक की कीमत करीब 13 लाख रुपए आंकी गई है।

यह भी पढ़ें:

Black Marketing Of Fertilizer: खाद की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर ताबड़तोड़ एक्शन

Illegal Liquor Case: होटल और दुकानों में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, गोहद विधायक ने कलेक्टर एवं आबकारी विभाग को लिखा पत्र

Burhanpur Crime News: बुरहानपुर में मानवता को शर्मसार, पूर्व सैनिक के बेटे ने की दुधमुंही बच्ची से छेड़छाड़

Tags :

.