Indore Income Tax Raid: इंदौर में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में 12 स्थानों पर छापेमारी

Indore Income Tax Raid इंदौर: इनकम टैक्स विभाग ने एक बार फिर इंदौर सहित मालवा के बड़े कारोबारियों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की है। इंदौर इनकम टैक्स विभाग ने आज (गुरुवार, 5 दिसंबर) अल सुबह इंदौर और इंदौर के आसपास...
indore income tax raid  इंदौर में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई  इस मामले में 12 स्थानों पर छापेमारी

Indore Income Tax Raid इंदौर: इनकम टैक्स विभाग ने एक बार फिर इंदौर सहित मालवा के बड़े कारोबारियों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की है। इंदौर इनकम टैक्स विभाग ने आज (गुरुवार, 5 दिसंबर) अल सुबह इंदौर और इंदौर के आसपास के कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार (Indore Income Tax Department Raids) कार्रवाई को अंजाम दिया है। आयकर विभाग ने शहर के कई स्थानों पर दबिश दी है।

इंदौर इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई

बता दें कि, इनकम टैक्स विभाग ने धार जिले के मनावर के सबसे बड़े व्यापारी आर. सी. जैन, प्रोपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जाहिर शेख, पंकज गोधा, सहित क्रिकेट सट्टा कारोबारी गोलू पहाड़िया के ऑफिस, घरों और पेट्रोल पंप समेत 12 जगहों पर दबिश (Indore Income Tax Raid) दी है। इनमें मुख्य रूप से देपालपुर, मनावर, इंदौर सहित अन्य जगह शामिल हैं।

Indore Income Tax Raid

आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई

वहीं, इंदौर में जिस कारोबारी सुरेश मेहता के यहां छापामार कार्रवाई (Raid on Disproportionate Assets) को अंजाम दिया गया है। वह कपास का काम देखते हैं। वहीं, इंदौर में जिस कारोबारी के यहां कार्रवाई को अंजाम दिया है वह बुरहानपुर के एक कारोबारी का काम देखते हैं। इस पूरे मामले में इनकम टैक्स विभाग जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में छापामार कार्रवाई की गई है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिले कई अहम दस्तावेज

वहीं, जांच पड़ताल करने पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में कारोबार से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम सुबह में जब सुरेश मेहता के घर छापेमारी करने पहुंची तो घर के सदस्य सो रहे थे। ऐसे में इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारियों ने दूध वाला एवं अन्य कर्मचारी बनकर घर में प्रवेश किया। उसके बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल इस पूरे मामले में तफ्तीश जारी है।

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का सख्त आदेश- एक माह के भीतर हटाएं भोपाल यूनियन कार्बाइड परिसर का जहरीला कचरा, वरना...

ये भी पढ़ें: Kajuraho Film Festival: जब अक्षय कुमार के एजेंट ने कहा, “वो बीबी के साथ नहीं बैठते, किसी के साथ क्या बैठेंगे”

Tags :

.