MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में फिर 15 IAS अधिकारियों के तबादले, यहां जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी?
MP IAS Transfer भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से देर रात 15 IAS के तबादले किए गए है। अधिकारियों के तबादले से हड़कंप मचा हुआ है। इसमें चौंकाने वाला नाम PWD के ACS केसी गुप्ता का है, जिनको यहां से को हटाकर राज्यपाल का ACS बनाया (Madhya Pradesh Government Big Decision) गया है। यह पहली बार है जब ACS स्तर के किसी अधिकारी को राजभवन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव स्तर के अधिकारी और रीवा में पदस्थ अपर आयुक्त अरुण परमार की पोस्टिंग हुई है।
किसे कहां की मिली जिम्मेदारी?
गौर रहे कि, अरुण परमार इसके पहले भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ (MP IAS Transfer) रह चुके हैं। ACS लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी नीरज मंडलोई को सौंपी गई है,वहीं संसदीय कार्य का जिम्मा अनुपम राजन को सौंपा (IAS Officers Transferred in Madhya Pradesh) गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में 2 उप सचिव पदस्थ
जानकारी के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग में काम सुस्त था और सरकार उसमें तेजी चाह रही थी। इसके चलते PWD के अधिकारी को बदला (IAS officers transferred at midnight in MP) गया है। यही कारण है कि पहले प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह और फिर डीपी आहूजा को बदला गया है। वहीं, कृषि और सामान्य प्रशासन कार्मिक की जिम्मेदारी संभाल रहे एम सेलवेन्द्रन को पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक से हटा दिया गया है। उनके बदले अपर सचिव अमित तोमर को IG पंजीयन बनाया गया है।
अफसर वर्तमान पोस्टिंग और नवीन पोस्टिंग
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, केसी गुप्ता एसीएस, PWD अब एसीएस राज्यपाल बनाए गए हैं।मुकेश चंद्र गुप्ता को पीएस राज्यपाल से सचिव मानव अधिकार आयोग भेजा गया है। अमित तोमर अपर सचिव से कार्मिक पंजीयन महानिरीक्षक बनाए गए हैं। छोटे सिंह अपर आयुक्त राजस्व ग्वालियर से संचालक पंचायत राज भोपाल बनाए गए हैं। दिनेश कुमार मौर्य उप सचिव को राजस्व OSD सह नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अरुण कुमार परमार अपर आयुक्त राजस्व, रीवा से उप सचिव मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। रजनी सिंह अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर, इंदौर से OSD सह श्रम आयुक्त, इंदौर बनाए गए हैं।
अधिकारियों के बदले गए विभाग
इसके अलावा, मयंक अग्रवाल को OSD सह-नियंत्रक खाद्य एवं औषधि नई पदस्थापना प्रबंध संचालक पब्लिक हेल्थ की जिम्मेदारी दी गई है। तन्वी हुड्डा, अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर की जिम्मेदारी (IAS Transfer Order) सौंपी गई है। नीतू माथुर सीईओ स्मार्ट सिटी ग्वालियर गया से अपर आयुक्त राजस्व रीवा और जमुना भिड़े, उप सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य से सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ, राजभवन की जिम्मेदारी दी गई है।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
आशीष तिवारी को उप सचिव, जल संसाधन नई पोस्टिंग उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय बनाया गया है। वहीं, सुनील दुबे, उप सचिव संस्कृति एवं पर्यटन,सीईओ जिला पंचायत भिंड और जगदीश गोमे को सीईओ जिला पंचायत भिंड उप सचिव, संस्कृति विभाग भोपाल भेजा गया है। इसके साथ ही मनोज सरियाम अपर आयुक्त, सहकारी संस्थाएं, भोपाल को अब अपर संचालक, स्वास्थ्य भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Politician Arjun Gupta: बीजेपी नेता अर्जुन गुप्ता का वीडियो हुआ वायरल, विवादों से है पुराना नाता