Shabnam Mausi: जीतू पटवारी पर भड़की पूर्व विधायक किन्नर शबनम मौसी, लगाए बड़े आरोप

किन्नर शबनम मौसी ने कहा कि वह कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए पार्टी के मुख्यालय पर गई थी परंतु उन्हें वहां पर अपमानित और प्रताड़ित किया गया।
shabnam mausi  जीतू पटवारी पर भड़की पूर्व  विधायक किन्नर शबनम मौसी  लगाए बड़े आरोप

Shabnam Mausi Kinnar: भोपाल। देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। एक तरफ तो पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं वही दूसरी ओर पार्टी में शामिल होने की इच्छा रखने वालों को सदस्यता नहीं दी जा रही है। भोपाल की किन्नर एवं पूर्व विधायक शबनम मौसी ने कांग्रेस के हालातों पर बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी में इतनी क्षमता नहीं कि वो पार्टी संभाल सके। कांग्रेस को कोई दूसरा अध्यक्ष नहीं मिल रहा था इसलिए पटवारी को अध्यक्ष बना दिया।

कहा, पार्टी की सदस्यता लेने गई लेकिन अपमानित किया गया

मीडिया से बात करते हुए शबनम मौसी ने कहा कि वह कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए पार्टी के मुख्यालय गई थी परंतु उन्हें वहां पर अपमानित और प्रताड़ित किया गया। वह जीतू पटवारी से भी मिलने पहुंचे लेकिन उनसे मुलाकात का समय ही नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तय करते हैं कि किससे मिलना है और किससे नहीं। एक किन्नर (Shabnam Mausi Kinnar) का अपमान करने के कारण कांग्रेस पार्टी को सभी किन्नरों का शाप लगा है। यही वजह है कि पार्टी दिनोंदिन डूब रही है। महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ही जगहों पर पार्टी डूब चुकी है।

जीतू पटवारी पर लगाया बड़ा आरोप

जीतू पटवारी से मुलाकात का समय नहीं मिलने पर किन्नर शबनम मौसी (Shabnam Mausi Kinnar) ने कहा कि जीतू को अध्यक्ष बनाने के बाद से पार्टी की हालत खराब हो रही है। उनमें लोगों को जोड़ने की क्षमता नहीं है। पार्टी को कोई सक्षम व्यक्ति नहीं मिल रहा था इसलिए जीतू को अध्यक्ष बनाना पड़ा। उनके अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी खराब हो रही है। क्या कांग्रेस इनकी बपौती है कि जिनसे चाहेंगे, उनसे मिलेंगे, जिन्हें चाहेंगे, उन्हें ठुकरा देंगे। उन्होंने जीतू पटवारी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जीतू पटवारी के ऐसे आचरण हैं जिनकी वजह से लोग पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Congress Workers Fight: कांग्रेस राष्ट्रीय पदाधिकारी के सामने भिड़े कार्यकर्ता, नेताओं ने कराया समझौता

MP Congress: एमपी कांग्रेस में सुबह नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक, शाम को ज़िलों के प्रभार भी आवंटित

Mukesh Malhotra Congress: बीजेपी ने डराया, धमकाया और 5 करोड़ का दिया ऑफर – मुकेश मल्होत्रा

Tags :

.