Mohan Yadav Shahdol: छाती पर लात रखकर भगवान कृष्ण और राम की सुनाएंगे गाथा - सीएम मोहन यादव

Mohan Yadav Shahdol: शहडोल। एक दिवसीय शहडोल दौरे पर आए सीएम मोहन यादव ने शहडोल में एमपीटी के नव निर्मित सरसी आइलैंड रिसार्ट का उद्घाटन किया।
mohan yadav shahdol  छाती पर लात रखकर भगवान कृष्ण और राम की सुनाएंगे गाथा   सीएम मोहन यादव

Mohan Yadav Shahdol: शहडोल। एक दिवसीय शहडोल दौरे पर आए सीएम मोहन यादव ने शहडोल में एमपीटी के नव निर्मित सरसी आइलैंड रिसार्ट का उद्घाटन किया। सीएम ने सरसी आइलैंड के शुभारंभ के दौरान सुरक्षा के बीच सीएम और डिप्टी सीएम ने वोटिंग का लु्त्फ उठाया। साथ ही शहडोल के लोगों को 351.85 करोड़ विकास कार्यों का भूमि पूजन कर लोकार्पण किया। इस दौरान ब्यौहारी में आम सभा को संबोधित कर रहे सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तुम्हारी छाती पर लात रखकर भगवान कृष्ण की बात सुनाएंगे।

सरसी आइलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन

शहडोल जिले के अंतिम छोर बाणसागर डैम के बैक वाटर पर स्थित एमपीटी के नव निर्मित सरसी आइलैंड रिसार्ट का सीएम ने उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम सुरक्षा के बीच सीएम और डिप्टी सीएम ने वोटिंग का लुत्फ उठाया। साथ ही शहडोल के ब्यौहारी वासियों को कई बड़ी सौगात दी। इसके साथ ही शहडोल के लोगों को 351.85 करोड़ विकास कार्यों का भूमि पूजन कर लोकार्पण किया।

विरोधियों के मुंह से हाय अल्ला निकलता है

शहडोल के ब्यौहारी दौरे पर आए सीएम मोहन आज कुछ अलग अंदाज में दिखे। आम सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब हम भगवान कृष्ण और राम की बात करते हैं तो हमारे विरोधी कहते है कि भगवान कृष्ण-राम की बात सुनाते हैं। तुम्हारी छाती पर लात रखकर कृष्ण और राम की बात सुनाएंगे और तुमको सुनना पड़ेगा। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि जब बांग्लादेश में गड़बड़ होती है तो इनके मुंह में ताला लग जाता है और इजराइल बम गिरा दे तो हाय अल्ला, हाय अल्ला चिल्लाने लगते हैं।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: साले ने पत्नी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़ा मार की थी जीजा की हत्या

Gwalior Crime News: ग्वालियर से गायब हुई युवती गुजरात में मिली, भगाने वाले पिता-पुत्र अहमदाबाद से गिरफ्तार

Tags :

.