MP Congress: 16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, कमलनाथ ने उठाए मोहन यादव सरकार पर सवाल
MP Congress: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार अपना एक वर्ष पूरा होने पर जोर-शोर से योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए एक के बाद एक बड़े आरोप लगा रही है। कांग्रेस ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। महिलाएं, बच्चे, किसान और नौजवान सभी परेशान हैं। दलित और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। महंगाई भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है।
16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव
कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में फैल रही अव्यवस्था से भाजपा की सरकार को कोई मतलब नहीं है। प्रदेश की जनता को इस अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए 16 दिसंबर 2024 को कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश विधानसभा का घेराव करेगी। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे बड़ी संख्या में घेराव में शामिल हों।
प्रदेश की मोहन यादव सरकार को पूरा हुआ एक वर्ष
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर खुशी मनाई जा रही है। सभी जिलों में सरकारी योजनाओं को लेकर बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्ट भी लगाए गए हैं। परंतु कांग्रेस (MP Congress) के द्वारा लगातार भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर हमला किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर महिलाओं, बच्चों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने आगामी 16 दिसंबर, सोमवार को राज्य विधानसभा का घेराव करने की भी चेतावनी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी (MP Congress) के अध्यक्ष विश्वनाथ ऑक्टे ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मीडिया को बताया कि सोमवार, 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव को लेकर तैयारी की जा रही है। इसका मुख्य कारण है कि मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं, बच्चों को सुरक्षा देने में नाकाम सिद्ध हुई है। महिलाओं, बच्चों, दलितों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
MP Winter News: एमपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर, भोपाल में 3 की मौत, स्कूलों का समय बदला
Mohan Yadav Shahdol: छाती पर लात रखकर भगवान कृष्ण और राम की सुनाएंगे गाथा – सीएम मोहन यादव