MP Assembly Session: एमपी में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, कांग्रेस आज करेगी विधानसभा घेराव, सदन से सड़कों तक कांग्रेस का सरकार पर हमला

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। कांग्रेस राज्य में खाद संकट पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी।
mp assembly session  एमपी में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू  कांग्रेस आज करेगी विधानसभा घेराव  सदन से सड़कों तक कांग्रेस का सरकार पर हमला

MP Assembly Session: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। कांग्रेस मध्य प्रदेश में खाद संकट पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस रणनीति पर चर्चा की। साथ ही यह फैसला लिया गया कि प्रदेश में चल रहे खाद संकट, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, ईडी की मनमानी और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को सदन के अंदर और बाहर सड़कों पर घेरा जाएगा। विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा घेराव और सत्र की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

खाद संकट सहित कई मुद्दों पर सरकार से मांगा जाएगा जवाब

विधानसभा घेराव में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह एवं कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा भी शामिल होंगे। बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, जयवर्धन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक आरिफ मसूद, विधायक सचिन यादव समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में रणनीति बनाई गई। सिंघार ने बताया कि सरकार युवाओं को 2 लाख नौकरी और किसानों को खाद देने में विफल रही है। संविदा शिक्षकों के दर्द को भी नही देख पा रही है। सदन में किसानों के लिए खाद, मनोज परमार दंपत्ति की खुदकुशी का मामला (जिसमें पति-पत्नी ने बीजेपी और ईडी के दवाब के चलते आत्महत्या कर ली) सहित कई मुद्दों पर विधानसभा (MP Assembly Session) में सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

MP Assembly Session News in Hindi

आज किया जाएगा विधानसभा का घेराव

राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेज आज सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन करेगी। राजधानी भोपाल में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होने भोपाल पहुंच चुके हैं। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार से एक साल का हिसाब मांगने के लिए विपक्ष सड़कों पर उतर रहा है। भोपाल में दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने जाएंगे।

Harda Congress workers

आंदोलन में भाग लेने प्रदेश भर से आ रहे हैं कार्यकर्ता

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आंदोलन में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। भाजपा सरकार ने न तो लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपये देने की पहल की है और न ही किसानों को धान के 3,100 और गेहूं के 2,700 रुपये प्रति क्विंटल दिए। सोयाबीन के 6 हजार रुपये देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र चुनाव के समय की थी, उसे भी लागू नहीं किया गया। महिलाओं और बच्चियों के साथ आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दलित और वंचित वर्ग के साथ-साथ ओबीसी समुदाय के उत्पीड़न की शिकायतें भी रोज आ रही हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अर्थव्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। विधानसभा सत्र (MP Assembly Session) में इन सभी मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

Harda Congress Om Patel Vidhansabha Gherav

हरदा से भोपाल के लिए बस और कारों से रवाना हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के द्वारा आज मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव किया जा रहा है। इसके चलते हरदा जिला मुख्यालय सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भोपाल के लिए रवाना हुए। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदा से लगभग 20 बस और 200 कारों से कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में दलित वर्ग पर अत्याचार बढ़ता ही जा रही है जिसके खिलाफ कांग्रेस आज भोपाल में एक बड़ा आंदोलन करेगी और सदन से लेकर सड़क तक सरकार से जनहित के मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Appointment Board President: बीजेपी ने निर्वाचित किए नए मंडल अध्यक्ष, MP First पर देखें लिस्ट

MP Congress: 16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, कमलनाथ ने उठाए मोहन यादव सरकार पर सवाल

MP Nursing Exam: नर्सिंग छात्र ढाबे पर खुलेआम दे रहे हैं प्रैक्टिकल एग्जाम, वीडियो आया सामने

Tags :

.