Indore ED Raid: ईडी छापे के दौरान अवैध हथियार बरामद, ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़ा था व्यापारी
Indore ED Raid: इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) विभाग द्वारा इंदौर में कांग्रेस नेता सहित उनसे जुड़े हुए विभिन्न लोगों के यहां पर पिछले तीन दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कार्रवाई खत्म होने के बाद लसुड़िया थाना क्षेत्र में ईडी विभाग ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छापे की कार्रवाई के दौरान एक सट्टा कारोबारी के यहां पर ईडी को अवैध हथियार मिले। इसी की शिकायत विभाग ने लसूडिया पुलिस को दी और लसूडिया पुलिस ने पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कांग्रेस नेता सहित कई लोगों के घर पर मारे गए थे छापे
ईडी विभाग ने सट्टा स्कैम से जुड़े लोगों के साथ संबंधों के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोलू अग्निहोत्री एवं अन्य कई लोगों के घर एवं अन्य जगहों पर जांच शुरू की थी। पिछले तीन दिनों से लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोलू अग्निहोत्री सहित उनसे जुड़े हुए तरुण श्रीवास्तव सहित अन्य के घरों पर ईडी विभाग (Indore ED Raid) के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल कार्रवाई के दौरान विभिन्न तरह के दस्तावेज और अलग-अलग तरह की जानकारी विभाग द्वारा जप्त कर ली गई है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।
विभाग की टीम को छापे में अवैध हथियार भी मिले
इसी कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम को लसूडिया थाना क्षेत्र में तरुण श्रीवास्तव के यहां पर अवैध तरीके से हथियार रखे मिले। इसकी शिकायत ईडी विभाग ने लसाडिया पुलिस को शिकायत की और लसूडिया पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में तरुण श्रीवास्तव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ईडी विभाग को अपनी जांच-पड़ताल के दौरान तरुण श्रीवास्तव के घर में देसी पिस्टल और कारतूस मिले थे। जब इसके बारे में उनसे उनके लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज मांगे गए तो वह दस्तावेज नहीं दे पाए।
विभाग ने दी पुलिस को जानकारी
घर में रखे हथियारों के दस्तावेज नहीं मिलने के बाद पूरे मामले की जानकारी ईडी विभाग ने लसुड़िया पुलिस को दी और लसुड़िया पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बता दें कि तरुण श्रीवास्तव ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े हुए हैं और इसी के चलते इस पूरे मामले में उनके घर भी ईडी विभाग ने जांच की थी। फिलहाल जांच के बाद विभिन्न तरह के दस्तावेजों को ईडी (Indore ED Raid) की टीम अपने साथ ले गई है, साथ ही अवैध हथियार के मामले में लसूडिया पुलिस भी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:
MP Kisan Protest: लहसुन की महंगाई से आम आदमी परेशान, किसानों ने भी किया विरोध प्रदर्शन