MP Congress Protest: जल जीवन मिशन घोटाले पर कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस का आरोप- योजना में 40% भ्रष्टाचार
MP Congress Protest भोपाल: कांग्रेस का आरोप है कि मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, जो निर्धारित मापदंड तय हुए तो वो पूरे नहीं किए गए हैं। जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन (MP Congress Protest in Bhopal) किया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, जल जीवन मिशन में 40 फीसदी भ्रष्टाचार हुआ है। विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सचिन यादव समेत दर्जनों विधायक मौजूद रहे।
जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक लगातार प्रदेश की मोहन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (MP Congress Protest ) कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक जो मुद्दा सदन के अंदर नहीं उठा पाते, उस मुद्दे को सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन के साथ उठा रहे हैं। विधानसभा सत्र के चौथे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए नलजल योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है।
सरकार सोती रही, इसलिए इतनी बड़ी योजना फेल- कांग्रेस
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकार ने हर घर में नल से जल पहुंचाने का दावा किया था। हैरानी की बात यह है कि घरों में आज तक सिर्फ नल पहुंचा, लेकिन जल आज तक नहीं पहुंचा है। आदिवासी बहुल क्षेत्रों की महिलाएं आज भी पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसे में कांग्रेस विधायकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार नलजल योजना के मामले में गंभीर नहीं होती है तो कांग्रेस प्रदेश भर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
मोहन सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सूबे की मोहन सरकार (Umang Singhar on Jal Jeevan Mission) पर जमकर हमला बोला है। उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "बीजेपी का 'जल जीवन मिशन ' एक बड़ा छलावा बन चुका है। ठेकेदार से लेकर अधिकारी और मंत्री तक सबका 40% कमीशन तय है। भाजपा ने हर घर नल की बात की, लेकिन लोगों को मिली केवल टोंटी, जिसमें कभी पानी नहीं आया।"
बीजेपी का 'जल जीवन मिशन ' एक बड़ा छलावा बन चुका है। न तो योजना का कोई ठोस आधार है, न ही कोई स्पष्ट दिशा। ठेकेदार से लेकर अधिकारी और मंत्री तक सबका 40% कमीशन तय है। भाजपा ने हर घर नल की बात की, लेकिन लोगों को मिली केवल टोंटी, जिसमें कभी पानी नहीं आया।
आज मध्यप्रदेश विधानसभा के… pic.twitter.com/ppkVnVWRTo
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 19, 2024
क्या है जल जीवन मिशन?
केंद्र की रिपोर्ट से मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन की गड़बड़ियां का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, जिन गांवों में एक भी नल नहीं लगा, जल जीवन मिशन के तहत काम पूरा होना दिखा दिया गया है। इसके साथ ही जिन गांवों में इस मिशन के तहत पानी सप्लाई हो रहा है, उनमें से कई जगह पीने का पानी साफ नहीं है। 2024 में भी मिशन का काम पूरा होता न देखकर केंद्र ने जुलाई में इसकी जमीनी स्तर पर जांच कराई। जांच में केवल 209 गांवों में सभी जरूरी मानक पूरे पाए गए। इस रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने सूबे की मोहन सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।
ये भी पढ़ें: Tansen Samaroh Controversy: तानसेन समारोह में मंच पर नहीं लगाने दी संगीत सम्राट की तस्वीर, जमकर हुआ हंगामा!
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के युवा नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर, 5 महीने में 35 हजार नए बेरोजगार- कमलनाथ