Gwalior Crime News: महिला पर डीजल डालकर जलाया, पुलिस ने छापा मारा तो घर पर ताला लगा हुए फरार

ग्वालियर में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला पर डीजल डालकर जलाए जाने का मामला सामने आया है।
gwalior crime news  महिला पर डीजल डालकर जलाया  पुलिस ने छापा मारा तो घर पर ताला लगा हुए फरार

Gwalior Crime News: ग्वालियर। ग्वालियर में एक महिला को डीजल डालकर जलाए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों में 90 फीसदी जली हुई विवाहित महिला को परिजनों द्वारा गंभीर हालत में ग्वालियर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के बयान लिए। महिला ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसको लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, उन्होंने ही उसे जलाया है।

अस्पताल प्रबंधन ने दी थी पुलिस को सूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना कटरा महाराष्ट्र थाने स्थित फूलपुरा गांव की है। लगभग 90 फीसदी तक जल चुकी आरती गुर्जर के परिजन जब उसको गोला का मंदिर स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तब अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर तत्काल फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और महिला से बातचीत करने का प्रयास किया गया।

नौ वर्ष पूर्व हुआ था महिला का विवाह

पुलिस की पूछताछ (Gwalior Crime News) में महिला ने बताया कि उसे उसकी सास, ससुर, जेठानी सहित चचेरे परिजनों द्वारा डीजल डालकर जलाया गया है। पूछताछ में यह भी पता चला कि पीड़िता का विवाह करीब नौ वर्ष पूर्व हुआ था। महिला के दो बच्चे भी है जिनकी उम्र लगभग 9 वर्ष और 6 वर्ष है। महिला के बयानों के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पेशल टीम बनाई गई।

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस

पुलिस टीम ने जब महिला के गांव जाकर दबिश दी तब सभी आरोपी अपने घर पर ताला डालकर फरार हो गए। पुलिस की टीमें लगातार उन्हें खोज रही हैं और उनके परिजनों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी (Gwalior Crime News) पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अचानक ही ऐसी क्या बात हो गई कि ससुराल पक्ष द्वारा इतना आत्मघाती कदम उठाया गया।

यह भी पढ़ें:

Guna Crime News: महिला के साथ बर्बरता: ससुराल वालों ने निजी अंगों में डाली मिर्च, महिला की हालत गंभीर

Agar Malwa Crime: भू-माफियाओं ने बेच दी पुलिस विभाग को आंवटित 8 बीघा जमीन, प्रशासन की जांच से हुआ खुलासा

Jabalpur Cyber Crime: रक्षा मंत्रालय के व्हीकल फैक्ट्री कर्मी से 16 लाख की ठगी, दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी लगाया चूना

Tags :

.