Indore Crime News: नीचे के कमरे से आ रही थीं अजीब आवाजें, बच्चे ने जाकर देखा तो पैरों तले खिसकी जमीन!
Indore Crime News: इंदौर। जिले के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 14 साल के बच्चे के साथ गलत हरकत का मामला सामने आया। बेटे ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ अश्लील हरकत करते हुए देख लिया था। इसी के चलते बच्चे के साथ इस तरह के घटनाक्रम को मां के प्रेमी और उसके दोस्त ने अंजाम दिया। फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह है पूरा मामला
पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले 14 साल के बच्चे ने अपने पिता के साथ आकर पुलिस को जब अपनी कलयुगी मम्मी की जानकारी दी तो पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। बच्चे ने बताया कि जब उसकी मां और वह घर पर अकेला था, तो अपने ऊपर के कमरे में सो रहा था। लेकिन नीचे के जिस कमरे में मां सोई हुई थी। वहां से कुछ आवाज आ रही थी, जिसके चलते 14 वर्षीय बच्चा सीधे अपनी मां के कमरे में चला गया।
जैसे ही बच्चा अपनी मां कमरे में घुसा तो उसके पैरो तले जमीन ही खिसक गई। उसने देखा कि मां नग्न अवस्था में अपने प्रेमी सोहेल के साथ बिस्तर पर थी। यह देख बच्चा कुछ समझ पाता इससे पहले मां ने तुरंत अपने प्रेमी सोहेल को कहकर बच्चे को कमरे से बाहर किया। इसके बाद बच्चे की मां के प्रेमी और प्रेमी के दोस्त शाकिब ने बच्चों को जमकर डराया और धमकाया।
जान से मारने की दी धमकी
आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि इस बात की जनाकारी यदि उसने अपने पिता और परिवार के किसी सदस्य को दी, तो तुम्हें और तुम्हारे पिता को जान से मार देंगे। इसके चलते बच्चा काफी डर गया लेकिन बच्चे की मां को यह डर सताता रहता था कि कहीं बच्चे ने उसकी करतूत उसके पिता को किसी दिन बता दी तो उसकी पोल खुल जाएगी। इसी के चलते बच्चे की मां ने 14 वर्षीय बच्चे को अपने मामा के यहां उत्तर प्रदेश भेज दिया लेकिन वहां पर उसे मामा के द्वारा प्रताड़ित किया गया और वह वापिस आ गया।
इसके बाद बच्चे के साथ मां के सामने ही बच्चे की मां के प्रेमी सोहेल और शाकिब ने बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और उसका वीडियो भी बना लिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी लेकिन बच्चा अपनी मां और उसके प्रेमी की प्रताड़नाओं से काफी तंग आ गया। उसने अपने पिता को पूरी मामले की जानकारी दे दी। इसके बाद पिता के साथ आकर पुलिस को पूरे मामले में शिकायत कर की। पुलिस ने भी बच्चे की शिकायत पर उसकी मां , प्रेमी सोहेल और शाकिब के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें:
MP Assembly Session: विधानसभा में चौथे दिन भी हंगामा, टोंटी लेकर पहुंचे कांग्रेसी विधायक
MP Pratap Sarangi: संसद परिसर में चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का