Saurabh Sharma Bhopal: एमपी परिवहन का कांस्टेबल सौरभ शर्मा निकला धन कुबेर, 7 साल की नौकरी की पूरी कहानी

Saurabh Sharma Bhopal: भोपाल। चार दिन पहले अचानक सौरभ शर्मा तब सुर्खियों में आया जब उसके भोपाल के घर पर लोकायुक्त का छापा पड़ा।
saurabh sharma bhopal  एमपी परिवहन का कांस्टेबल सौरभ शर्मा निकला धन कुबेर  7 साल की नौकरी की पूरी कहानी

Saurabh Sharma Bhopal: भोपाल। चार दिन पहले अचानक सौरभ शर्मा तब सुर्खियों में आया जब उसके भोपाल के घर पर लोकायुक्त का छापा पड़ा। जब उसके घर से कुबेर का खजाना निकला तो आयकर विभाग को भी इस कार्रवाई में शामिल होना पड़ा। कहानी की आगे की कड़ी 2022 से शुरू हुई। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को परिवहन चौकियों पर अवैध वसूली की शिकायत मिली। उन्होंने तत्कालीन cs इकबाल सिंह बैस को पत्र लिखा। उस वक्त सीएम शिवराज सिंह थे। चौकियों पर अवैध वसूली चलती रही लेकिन सौरभ शर्मा के खिलाफ अवैध वसूली की जांच बैठा दी गई।

मंत्री के शामिल होने का दावा

उस वक्त परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत थे। सूत्रों और मीडिया के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, सौरभ शर्मा कई लोगों को अवैध वसूली का हिस्सा देता था। लिहाजा विभाग इस कदर मेहरबान हुआ कि उसकी जांच चलती रही और उसका इस्तीफा भी मंजूर हो गया। करोड़ों रुपए नकद और साथ में घर में सीने के बिस्किट और चांदी के बिस्किट भी मिले। आकूत कमाई का सरगना लोकायुक्त और आयकर विभाग की पकड़ में नहीं आया। आरोपी दुबई में घूम रहा है। खेल वही चलता रहा।

सरकार बदली भी लेकिन सौरभ, मंत्री और अफसरों को परिवहन की काली कमाई उन तक पहुंचता रहा जिसके चलते उसकी पोस्टिंग चुंगी नाकों में ही रही। 2016 से लेकर 2023 तक सौरभ इस काली कमाई से अकूत संपत्ति जमा कर चुका था। इसके बाद जब उसके खिलाफ जांच आई तो उसने इस्तीफा दे दिया। हालांकि, जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह और तत्कालीन परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत से पूछा तो दोनों ने इस पर कोई जवाब दिया।

रसूख इतना की 23 चेकपोस्ट संभालता था सौरभ शर्मा

अनुकंपा में चप्पल घिस जाती है लेकिन सौरभ को अनुकंपा नियुक्ति बिना देर किए मिली। उसके बाद सम्बन्धों का इस्तेमाल कर उसने ग्वालियर में पोस्टिंग करा ली और चेक पोस्ट पर नियुक्ति भी मिल गई। कमलनाथ सरकार में उसे 2019 में फ्लाइंग स्कॉड में शामिल किया गया। फिर जब कमलनाथ सरकार का फेरबदल हुआ और शिवराज सरकार आई। इस सरकार में सौरभ शर्मा को निमाड़ चेक पोस्ट की जिम्मेदारी दी गई। उस वक्त अफसरों ने इसकी नियुक्ति का विरोध किया था।

सौरभ के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार चल रही है। वहीं 19 और 20 दिसंबर की रात इनकम टैक्स की टीम ने मेंडोरी के जंगल में एक कार से 52 किलो सोने के बिस्किट और 10.5 करोड़ रुपए नगद बरामद किए। जिसकी कार है वो चेतन है और सौरभ उसका दोस्त है। चेतन ग्वालियर का रहने वाला है। लोकायुक्त और इनकम टैक्स ने पूर्व ट्रांसपोर्ट कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों से 3.5 करोड़ कैश और ढाई करोड़ कीमत की 2 क्विंटल से ज्यादा चांदी के बिस्किट, 13 किलो चांदी के जेवर और 50 लाख का सोना बरामद किया।

ये भी पढ़ें: Dewas Fire News: देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और 2 बच्चों की दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें: Job With Fake Certificate: महिला एवं बाल विकास विभाग में फर्जी प्रमाण-पत्र से नौकरी पाने का आरोप

Tags :

.