Gwalior Money Loot: डबरा में हथियार के दम पर लूटे साढ़े 14 लाख रूपए, क्राइम ब्रांच कर रही जांच

Gwalior Money Loot: ग्वालियर में 5 हथियारबंद बदमाशों ने हुंडी व्यापारी से हथियारों के दम पर साढ़े 14 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया।
gwalior money loot  डबरा में हथियार के दम पर लूटे साढ़े 14 लाख रूपए  क्राइम ब्रांच कर रही जांच

Gwalior Money Loot: ग्वालियर। नगर के मुख्य कमल टॉकीज रोड पर आज 5 हथियारबंद बदमाशों ने हुंडी व्यापारी से हथियारों के दम पर साढ़े 14 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर आए थे। लूट की वारदात होने के चलते ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

साढ़े 14 लाख की लूट

बता दें कि नगर के कमल टॉकीज रोड पर महेश हवलानी का ऑफिस है। आज उनका छोटा भाई मनोहर कुमार हवलानी बैठा हुआ था। तभी पांच हथियारबंद बदमाश जो चेहरा कवर किए हुए थे, गद्दी में घुसते हैं। जिनमें से एक बाहर रहता है और चार सीधे जाकर मनोहर के ऊपर हथियार लगाते हैं। गद्दी के गल्ले में रखे पैसे बैग में रखवाते हैं और उसे बाथरूम में बंद कर फरार हो जाते हैं। जब उसका भाई आता है तो वारदात की जानकारी लगती है। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा व शहर थाना प्रभारी यशवंत गोयल तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और तफ्तीश प्रारंभ कर दी।

मौके पर पहुंचे ग्वालियर पुलिस अधीक्षक

डबरा में बीच बाजार व्यापारी के साथ हुई लगभग 15 लाख रुपए की लूट की जानकारी जैसे ही ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव को लगी तो वह तत्काल ग्वालियर से डबरा के लिए रवाना हो गए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए कि तत्काल लुटेरों को ट्रेस किया जाए। मामले में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। कुछ दिन पूर्व के सीसीटीवी भी चेक किए जाएं क्योंकि वारदात रेकी के आधार पर अंजाम दी गई होगी और लुटेरे सीसीटीवी में जरूर नजर आएंगे।

व्यापारी की गद्दी पर नहीं था कोई सीसीटीवी

जिस महेश हवलानी की यह गद्दी है। उसके बारे में बता दें कि वहां प्रतिदिन लाखों रुपए का व्यापार होता है। बताया गया है कि वह हुंडी कारोबारी है और यहां से नगर के व्यापारी पैसों का लेनदेन करते हैं। यही कारण है कि गद्दी पर कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा पर पूरी वारदात सामने के मकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें पांच बदमाश साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। एक अपाचे मोटरसाइकिल है, तो दूसरी हीरो होंडा स्प्लेंडर। बदमाश हाथों में हथियार लेकर ऑफिस कहे या गद्दी के अंदर प्रवेश करते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और क्राइम ब्रांच भी पहुंची मौके पर

मामले में एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा सहित ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम डबरा पहुंच गई। वह मामले की ट्रेसिंग में लग गई है। पुलिस का अनुमान है कि वारदात आसपास के ही लुटेरों द्वारा दी गई होगी। इसके लिए बाकायदा पूरी तैयारी की गई थी कि गद्दी में किस समय कितने लोग मिलेंगे। जब व्यापारी अकेला था, उस दौरान उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। बीच बाज़ार व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के बाद देखते ही देखते व्यापारियों की भीड़ महेश हवलानी लाने की गद्दी पर पहुंचना शुरू हो गई।

काफी बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्वालियर एसपी का भी आना हो गया। व्यापारियों ने साफ कहा कि पूर्व में जब लूट हुई थी, तो यहां पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई थी। पर उस पर कोई भी पुलिस वाला तैनात नहीं रहता। यदि आज की वारदात के समय पुलिस वहां तैनात होती तो शायद लुटेरों को पकड़ सकती थी। इस संबंध में ग्वालियर एसपी का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Cheating With Woman: लाचार महिला से एटीएम बदलकर 82 हजार की ठगी, अनजान लोगों से रहें सतर्क

ये भी पढ़ें: Bribe Aaking DGM Arrested: घूसखोर डीजीएम हिंमाशु अग्रवाल 30 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

Tags :

.