Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सलियों ने बीजापुर में सुरक्षा बलों की गाड़ी को उड़ाया, 8 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने एक IED धमाके से सुरक्षा बलों की गाड़ी को उड़ा दिया। इस हमले में आठ DRG जवान और एक चालक की मृत्यु हो गई।
chhattisgarh naxal attack  नक्सलियों ने बीजापुर में सुरक्षा बलों की गाड़ी को उड़ाया  8 जवान शहीद

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने एक IED धमाके से सुरक्षा बलों की गाड़ी को उड़ा दिया। इस हमले में आठ DRG (District Reserve Guard) जवान और एक चालक की मृत्यु हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय जवान अपनी ड्यूटी से लौट रहे थे।

बीजापुर के बेदरे-कुतरू रोड़ पर हुई घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर के बेदरे-कुतरू रोड़ पर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया। घटना के समय DRG के जवान अपनी गाड़ी में ड्यूटी से लौट रहे थे। यह हमला पिछले दो वर्षों में सुरक्षा बलों पर किया गया सबसे बड़ा नक्सली हमला बताया जा रहा है। इससे पहले अप्रैल 2023 में भी नक्सलियों ने एक वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें 10 पुलिसकर्मी और एक नागरिक चालक की मौत हुई थी।

नक्सली मुठभेड़ में मारे गए 5 नक्सल आतंकी

यह हमला उस दिन हुआ जब छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Chhattisgarh Naxal Attack) में 5 नक्सली मारे गए थे। इस मुठभेड़ की शुरुआत शनिवार को हुई थी, जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा के पास जंगल में ऑपरेशन कर रही थी। एनकाउंटर के बाद रविवार को चार नक्सलियों के शव बरामद हुए थे, और बाद में एक और शव मिला। मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। इस ऑपरेशन में DRG, STF (Special Task Force), और अन्य सुरक्षा बलों के जवान शामिल थे। यह ऑपरेशन शुक्रवार से चल रहा था, और सोमवार तक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी था।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने हमले की निंदा की

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साओ ने इस हमले को "कायराना" बताते हुए कहा कि जवानों की शहादत (Chhattisgarh Naxal Attack) व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2026 तक बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने का वादा पूरा करेगी। वर्तमान में प्रदेश को नक्सली आतंक से मुक्त कराने के लिए DRG, STF (Special Task Force) और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों ने मिलकर मुहिम छेड़ी हुई है। अभी भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन भी जारी है। आपको बता दें कि वर्ष 2024 में, पुलिस ने 219 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

यह भी पढ़ें:

Delhi Ladli Behna Yojana: एमपी, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी लागू होगी ‘लाड़ली बहना योजना’

PM Modi On Ambedkar: बाबा साहब आंबेडकर के विवाद पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, इशारों-इशारों में विपक्ष को दिया तगड़ा जवाब

Jyotiraditya Scindia: MP की सियासत में सिंधिया ने चली थी ऐसी चाल, पल भर में गिर गई थी कमलनाथ सरकार, अब BJP में संभाल रहे अहम जिम्मेदारी

Tags :

.