MP में लाड़ली बहनों पर सियासी घमासान, कांग्रेस का दावा- 60 से ज्यादा उम्र वाली बहनों का नाम काट रही मोहन सरकार

MP Ladli Behna Yojana भोपाल: मध्य प्रदेश में जिस लाड़ली बहनाओं के सहारे बीजेपी ने अपनी चुनावी नैया पार लगाई है, क्या अब उन्हीं लाड़ली बहनों के साथ बीजेपी सरकार छल कर रही है। सूबे के पूर्व सीएम कमलनाथ...
mp में लाड़ली बहनों पर सियासी घमासान  कांग्रेस का दावा  60 से ज्यादा उम्र वाली बहनों का नाम काट रही मोहन सरकार

MP Ladli Behna Yojana भोपाल: मध्य प्रदेश में जिस लाड़ली बहनाओं के सहारे बीजेपी ने अपनी चुनावी नैया पार लगाई है, क्या अब उन्हीं लाड़ली बहनों के साथ बीजेपी सरकार छल कर रही है। सूबे के पूर्व सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि इस महीने मोहन सरकार ने 1 लाख 63 हजार महिलाओं को स्कीम (Kamal Nath on Ladli Behna Yojana) से अलग कर दिया है। इस संख्या का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों से डॉक्टर मोहन यादव सरकार की धोखाधड़ी जारी है।

MP में लाड़ली बहनों पर सियासी घमासान

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार लाड़ली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana Politics) समाप्त करना चाहती है। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव से पहले जो भाजपा लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा कर रही थी। वहीं, बीजेपी अब सम्मान राशि बढ़ाने की जगह लगातार लाड़ली बहनों की संख्या घटाने में जुटी है। कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में 1.63 लाख लाड़ली बहनें इस योजना से बाहर कर दी गई हैं।

60 की उम्र से ज्यादा महिलाओं को बाहर करने की योजना - कमलनाथ

कमलनाथ ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करता हुए कहा है, "जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है, उन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिन महिलाओं की उम्र योजना (MP Ladli Behna YojanaMP Ladli Behna Yojana) में शामिल होने के लिए पात्र बन गई हैं उनका नया पंजीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है? दरअसल सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार षड्यंत्र रचकर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से बाहर कर रही है और धीरे-धीरे इस योजना को समाप्त कर देना चाहती है।"

लाड़ली बहनों से झूठ बोल रही BJP- जीतू पटवारी

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari) ने भी मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। पीसीसी चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मध्य प्रदेश की माताओं-बहनों, बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था, हर महीने 3000 रुपए देंगे! लेकिन, केवल 1250 रुपए ही दे रहे हैं! पुराने मुख्यमंत्री "मामा" बनकर धोखा दे रहे थे! नए वाले भी "मामू" बनाकर वादे से मुकर रहे हैं! यानी, लाड़ली बहनों से झूठ बोल रहे हैं! नए नाम जोड़ नहीं रहे हैं! पुराने भी कम करते जा रहे हैं! इस महीने फिर 1.63 लाख लाड़ली बहनों के नाम काट रहे हैं! शिवराज सिंह चौहान जवाब दो! डॉ. मोहन यादव हिसाब दो।"

BJP ने आरोपों को बताया निराधार

वहीं, प्रदेश की मोहन सरकार लाड़ली बहनों के नाम काटने से इनकार  कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी (BJP spokesperson Durgesh Keswani) का कहना है कि सरकार हर महीने लाड़ली बहनों को उनके खाते में राशि डाल रही है। कांग्रेस सिर्फ छलावा कर रही है और बहनों को भ्रमित कर रही है। कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान- दिल्ली में जीतेगी BJP, दिग्विजय सिंह पर भी जमकर बरसे

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Yatra: 26 जनवरी को महू से शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा, क्या जीत पाएंगे दलितों का दिल?

Tags :

.