Gwalior Police News: ग्वालियर पुलिस का बड़ा कारनामा, ढूंढ निकाले 1.60 करोड़ रुपए के चोरी हुए मोबाइल
Gwalior Police News: ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए पिछले तीन माह में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक कीमत के 675 मोबाइल फोन्स को खोज लिया है। पुलिस ने बरामद किए गए सभी मोबाइल्स उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं। ग्वालियर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मोबाइलों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया था।
पिछले तीन माह में 675 मोबाइल हुए बरामद
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करने हेतु सायबर सेल (Gwalior Police News) की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के 675 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने माह अक्टूबर से दिसम्बर 2024 तक तीन माह में लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपए कीमत के कुल 675 मोबाइल बरामद किए। ये मोबाइल्स एप्पल, सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के हैं।
रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से लेकर गृहणी तक, सभी के मोबाइल ढूंढे पुलिस ने
उक्त मोबाइलों को सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी मोबाइलों को ग्वालियर, मुरैना, गुना, भिण्ड, शिवपुरी, दतिया, झांसी, बिहार, केरल, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड आदि स्थानों से ट्रेस किया जाकर बरामद किया गया था। जिनके मोबाइल गुम हुए थे उनमें रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, डॉक्टर, एडवोकेट, शिक्षक, विद्यार्थी, घरों में काम करने वाली महिलाएं, दिहाड़ी मजदूर, शासकीय कर्मचारी, व्यापारी आदि लोग शामिल थे। मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों ने मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद किया। पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल की टीम को इस सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
वर्ष 2024 में सवा 4 करोड़ रुपए कीमत के कुल 2092 मोबाइल खोजे गए
इस प्रकार ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police News) ने वर्ष 2024 (जनवरी से दिसम्बर) में कुल 04 करोड़ 24 लाख 05 हजार कीमत के 2092 मोबाईल खोज कर आवेदकों को वापस लौटाए। सीईआईआर पोर्टल एवं लोकल शिकायत के माध्यम से जिला ग्वालियर के अंतर्गत एक वर्ष में कुल 4756 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से ब्लॉक मोबाइल की संख्या 3738 रही जबकि 2793 मोबाइल को ट्रेस कर लिया गया। हालांकि रिकवर होने वाले कुल मोबाइल्स की संख्या 2092 ही रही।
क्या करें मोबाइल गुम होने की स्थिति में
भारत सरकार दूरसंचार विभाग के पोर्टल CEIR- Sanchar Saathi की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल को ब्लाक कर सकेगा औैर पोर्टल में मोबाइल गुम या चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के उपरान्त पुलिस द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से मोबाइल को आसानी से खोजा जा सकेगा। सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल के माध्यम से चोरी या गुम हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाईन कर सकते हैं। सीईआईआर की मदद से मोबाइल को ब्लॉक करने के बाद कोई उसका गलत उपयोग नही कर पाएगा।
ऐसे करेगी पुलिस ट्रेक
ऐसे मोबाइल में यदि कोई व्यक्ति सिम कार्ड बदल कर दूसरी सिम लगाकर मोबाइल का उपयोग करेगा तो उसकी जानकारी पुलिस (Gwalior Police News) को मिल जाएगी तथा पुलिस मोबाइल को आसानी से खोज लेगी। जिनका मोबाइल गुम हो गया है या चोरी हो गया है तो इसकी रिपोर्ट नजदीकी थाने पर दर्ज करानी होगी और फिर सीईआईआरपोर्टल www.ceir.gov.in पर जाकर मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक करवाना होगा जिससे गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल का जैसे ही अन्य व्यक्ति कोई नई सिम डालकर उपयोग करेगा तो पोर्टल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)