MP CM Helpline: ब्लैकमेल करने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई 40 शिकायतें, हुआ गिरफ्तार

आरोपी ने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर शिकायत बंद करवाने के लिए दो लाख रुपए मांगे। वह पीड़ित से 18500 रुपए भी वसूल चुका था।
mp cm helpline  ब्लैकमेल करने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई 40 शिकायतें  हुआ गिरफ्तार

MP CM Helpline: उमरिया। आज के जमाने में लोग पैसा कमाने के लिए क्या जुगत नहीं लगाते लेकिन मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति ने आमजन की सुविधा के लिए शुरू की गई सीएम हेल्पलाइन को ही ब्लैकमेल कर पैसा कमाने का जरिया बना लिया। ऐसे ही एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच की तो पता चला कि उसने सीएम हेल्पलाइन पर पूरी 40 अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई है। पुलिस ने कोर्ट में आरोपी को पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

पीड़ित को धमका कर आरोपी ने मांगे थे दो लाख रुपए

दरअसल राज्य में सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत इस उद्देश्य से की गई थी कि जब प्रशासन आम आदमी की आवाज को न सुने तो वे सीधे अपनी बात सीएम हेल्पलाइन (MP CM Helpline) के माध्यम से मुख्यमंत्री तक डायल 181 के माध्यम से पहुंचा सके। परंतु मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में सीएम हेल्पलाइन को ही कुछ लोग ब्लैकमेलिंग कर पैसा कमाने के लिए प्रयोग ले रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला जिला मुख्यालय उमरिया से सामने आया है। यहां पर आरोपी ने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर शिकायत बंद करवाने के लिए दो लाख रुपए मांगे। वह पीड़ित से 18500 रुपए भी वसूल चुका था।

MP CM Helpline Case

पुलिस जांच में हुआ ब्लैकमेलिंग का खुलासा

पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी ने उसके खिलाफ सीएम हेल्पलाइन (MP CM Helpline) में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद वह अपनी शिकायत वापिस लेने के लिए दो लाख रुपए मांग रहा था। लेकिन जब पीड़ित को पता चला कि उक्त आरोपी ने दूसरों से पैसे ऐंठने के लिए इसी तरह की करीब 40 शिकायतें दर्ज करवाई हैं तो उसने उक्त मामले की शिकायत कोतवाली में की।

पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, भेजा न्यायिक हिरासत में

निवेदिता नायडू, एसपी उमरिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शिकायत के बाद जांच की गई। जांच में पता चला कि आरोपी ने अलग-अलग 40 शिकायतें दर्ज करवाई हुई हैं। इस पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जिला न्यायालय उमरिया में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को जिला जेल उमरिया में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Pratibha Kiran Yojana: MP की छात्राओं को लिए अच्छी खबर, 5000 मिलने वाले इस योजना के लिए जल्दी करें आवेदन

MP में IAS, IPS और IFS अधिकारियों के साथ मंत्रालय कर्मचारियों को देनी होगी संपत्ति की जानकारी, जानिए पूरा मामला

MP News: 11 गांवों के बदले गए नाम, मुगलकालीन शहर और गांवों के नाम बदलने में जुटी मोहन सरकार

(उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Tags :

.