Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज
Gwalior Crime News: ग्वालियर। जिले में एक ठेकेदार द्वारा शादी का प्रलोभन देकर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने जब उस पर शादी का दबाव बनाया, तब ठेकेदार गायब हो गया। यह पूरी घटना कादंबरी नगर स्थित सिरोल थाना क्षेत्र की है। शादी की बात सुनकर गायब हुए ठेकेदार को तलाशने के लिए जब पीड़िता उसके घर पहुंची, तब उसके होश उड़ गए। ठेकेदार के घर पहुंचकर महिला को पता चला कि यह तो पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
सिरोल थाना प्रभारी ने बातचीत में बताया एक युवती का 5 साल पहले मकान बन रहा था। इस दौरान बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर उदय सिंह निवासी पदमपुर खेरिया से उसकी मुलाकात हुई। निर्माण सामग्री मंगवाने को लेकर आए दिन उसकी फोन से बात हुआ करती थी। मकान का काम पूरा होने के बावजूद भी महिला की बात उस ठेकेदार से होती रही। इस बीच युवती की शादी हो गई लेकिन ठेकेदार लगातार उसके संपर्क में बना रहा। ठेकेदार द्वारा युवती से शादी का वादा कर उसका तलाक करवा दिया।
तीन साल लिव-इन रिलेशन में रही
युवती तलाक के बाद ठेकेदार उदय सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में 3 साल तक रही। इस बीच ठेकेदार ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच युवती के द्वारा जब भी उसे शादी की बात कही जाती तो ठेकेदार कोई ना कोई बहाना बनाकर महिला की बात को टलता रहा। लेकिन, एक दिन ऐसा आया कि वह महिला शादी की बात को लेकर अड़ गई। महिला के इस रवैया को देखकर ठेकेदार घबरा गया और वहां से फरार हो गया।
ठेकेदार पहले से शादीशुदा निकला
लिव - इन में रहने वाला ठेकेदार जब काफी समय तक लौट कर नहीं आया तब पीड़ित महिला के द्वारा उसके घर जाकर तलाशा गया। घर पहुंचने पर माजरा ही कुछ और निकला। पूछताछ में पता चला कि ठेकेदार पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप है। इसके बाद महिला ने ठेकेदार से अपने सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए और अलग किराए के मकान में रहने लगी। ठेकेदार कुछ दिन बाद उस महिला से मिलने फिर आया और आरोपी के द्वारा पीड़िता को फिर से नए सपने दिखाए। पीड़ित महिला पहले से ही ठेकेदार की असलियत जान चुकी थी।
महिला द्वारा उसकी किसी भी बात पर विश्वास करने से साफ इनकार कर दिया। जब ठेकेदार ने देखा कि महिला अब उसकी बातों में नहीं आ रही है, तब ठेकेदार का रूप ही बदल गया। ठेकेदार पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दी गई और महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म की शिकार पीड़िता तत्काल थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को तत्काल धर दबोचा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: MP CM Helpline: ब्लैकमेल करने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई 40 शिकायतें, हुआ गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Dhan Kharidi MP: खुले में रखा हजारों क्विंटल धान भीगा, किसानों ने समिति प्रबंधकों पर लगाए बड़े आरोप