Umang Singhar MP: कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने सरकारी अधिकारियों पर दिया विवादास्पद बयान
Umang Singhar MP: कटनी। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज कटनी के दौरे पर हैं। कटनी अल्प प्रवास के दौरान उनका एक विवादास्पद बयान सामने आया है। मीडिया से चर्चा करते हुए उमंग सिंघार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "भाजपा नेताओं के गुलाम अधिकारियों को RSS की चड्डी पहननी चाहिए।" सिंघार ने यह भी कहा कि अधिकारियों को जनता के लिए निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। वही सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से सिर्फ मंत्रियों का कल्याण हो रहा है और सोना भी निकल रहा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का विवादित बयान, BJP नेताओं के गुलाम अधिकारियों को पहननी चाहिए RSS की चड्डी @UmangSinghar @INCMP @RahulGandhi @RSSorg #MPNews #ControversialStatement #MadhyaPradesh #RahulGandhi #RSS #BJP #MPFirst pic.twitter.com/Szsq8pudVX
— MP First (@MPfirstofficial) January 18, 2025
अधिकारियों को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान
मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar MP) कटनी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला के घर मुलाकात करने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कई अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के गुलाम हो गए हैं। ऐसे अधिकारी जो भाजपा के नाम की माला जपते हैं, उन्हें आरएसएस की चड्डी पहनना चाहिए। ये लोग जनता का काम तो कर नहीं रहे। जनता के लिए निष्पक्ष हो काम करना चाहिए, उन्हें भाजपा का एजेंट न बनकर जनता का सेवक बनना चाहिए।
जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी रखी अपनी राय
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जलकल्याणकारी योजनाओं पर जब पत्रकारों ने उनसे प्रश्न पूछे तो उमंग सिंघार (Umang Singhar MP) ने कहा कि इन योजनाओं से सिर्फ मंत्रियों का कल्याण हो रहा है और सोना भी निकल रहा है। चर्चा के अंत में उमंग सिंघार ने कहा कि वे कटनी जिले की जनता को होने वाली समस्याओं को विधानसभा तक पहुंचाने के लिए कटनी अल्प प्रवास में पहुंचे हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर उन्होंने कहा कि जल्द ही रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। पत्रकारों से चर्चा के बाद नेता प्रतिपक्ष मैहर दर्शन करने के लिए कटनी से रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें:
Dhan Kharidi MP: खुले में रखा हजारों क्विंटल धान भीगा, किसानों ने समिति प्रबंधकों पर लगाए बड़े आरोप
MP Hindi News: ई-समन सिस्टम लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना एमपी
(कटनी से अशोक बारी की रिपोर्ट)