Bhind Road Accident: भिंड में देर रात भीषण सड़क हादसा, मृतक को एक किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत
Bhind Road Accident: भिंड। भिंड में एक सड़क दुर्घटना में ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को कुचल दिया। दुर्घटना में पति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका उपचार अभी जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला भिंड जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाईपास ग्वालियर इटावा रोड का है। यहां बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक 22 चक्का ट्रक ने स्कूटी पर सवार दंपति को ना सिर्फ रौंदा बल्कि युवक को करीब एक किलोमीटर तक घसीटता रहा। घटना में युवक के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जबकि पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
यह है पूरा मामला
अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओमवीर सिंह भदौरिया अपनी पत्नी ललिता भदौरिया निवासी स्वतंत्र नगर भदावर कॉलोनी से निमंत्रण खाकर वापस घर लौट रहे थे तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को रौंद दिया। दुर्घटना (Bhind Road Accident) के बाद भी ट्रक रुका नहीं बल्कि ट्रक में फंसे ओमवीर को करीब एक किलोमीटर तक घसीटता रहा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसकी पत्नी ललिता गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में फैला आक्रोश
भिंड जिले का ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग काफी सकरा है और जो बाईपास है। वह काफी पुराना है, वहां घनी बस्ती बस चुकी है। ट्रैफिक भी ज्यादा है, ऐसे में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोग काल के गाल में समा रहे हैं। भिंड इटावा ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर यहां के लोग ही नहीं बल्कि संत समाज भी आंदोलन कर रहे हैं मगर शासन प्रशासन के कानों में अब तक जूं तक नहीं रेंग रही है जिसकी वजह से हर रोज दुर्घटनाएं (Bhind Road Accident) हो रही हैं और लोगों में भी आक्रोश है।
(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Jalgaon Train Accident: ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
Bhind Road Accident: बारात में जा घुसी बेकाबू कार, आधा दर्जन लोग घायल